अनूठा प्रयास : मालवा की कला, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं का दीपावली मिलन समारोह 10 नवंबर को, अनेकों प्रस्तुतियां होंगी
रतलाम जिले की कला, साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्थाओं का दीपावली मिलन समारोह 19 नवंबर को होगा। इसमें विभिन्न विधाओं का प्रस्तुतियां भी होंगी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम के इतिहास में पहली बार मालवा क्षेत्र की कला, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं "दीपावली मिलन समारोह" आयोजित होने जा रहा है। आयोजन 10 नवंबर (रविवार) 2024 को शहर के शास्त्रीनगर स्थित राजपूत बोर्डिंग हाउस के मुख्य सभागृह में दोपहर 3.30 बजे आयोजित होगा।
राजा भोज जनकल्याण सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्रसिंह पंवार के अनुसार रतलाम में पहली बार हो रहे इस समारोह में मालवा की संस्थाओं के प्रमुखों द्वारा अपनी-अपनी संस्थाओं की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की जाएगी। इससे विभिन्न संस्थाओं से परिचय, संस्था को जानने, एवं अपनी अभिरुचि अनुसार संस्था से जुड़ने का अवसर भी प्राप्त होगा। इसके साथ ही संस्थाओं के विस्तार को भी नए आयाम मिलेंगे।
प्रस्तुतियां भी होंगी
समारोह में जिले के कलाकार, कवि, गीतकार, संगीतकार, लेखकों द्वारा गीत, संगीत, कविता, कहानी और लघु कथाओं की प्रस्तुति भी दी जाएगी। शहर के कलाकारों-निर्देशकों द्वारा बनाई गई फिल्मों के ट्रेलर दिखवाने की व्यवस्था भी की जा रही है। कार्यक्रम को प्रेरक, उपयोगी एवं उदेश्यपूर्ण बनाने के लिए समय सीमा का निर्धारण भी किया गया है। एक प्रस्तुति के लिए अधिकतम 5 मिनट का समय नियत है। एक व्यक्ति सिर्फ एक विधा की ही प्रस्तुत दे सकेगा।
प्रस्तुति देने के लिए इनसे करें संपर्क
कार्यक्रम संयोजक के रूप में नरेन्द्रसिंह डोडिया, सह संयोजक दिनेश राजपुरोहित, आशीष दशोत्तर ने साहित्यिक प्रभारी और नरेन्द्र त्रिवेदी ने सांस्कृतिक प्रभारी के रूप में सहयोग देने के लिए स्वीकृति प्रदान की है। साहित्यिक (कविता, गीत, ग़ज़ल, कहानी, लघुकथा आदि) विधा की रचना प्रस्तुत करने के लिए आशीष दशोत्तर (98270-84966) से संपर्क कर अपना नाम और रचना का शीर्षक बताना होगा। गीत, संगीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए नरेन्द्र त्रिवेदी (99778-54496) से संपर्क कर नाम दर्ज करवा सकते हैं।