बिशप कॉटन गर्ल्स स्कूल की छात्राओं में खूब चले लात-घूंसे और लठ्ठ, लड़ाई सोशल मीडिया में हो गई वायरल, देखें वीडियो...

बेंगलुरु के एक स्कूल की छात्राओं की मारपीट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्राएं एक-दूसरे पर लट्ठ और लात-घूंसे बरसाती नजर आ रही हैं।

एसीएन टाइम्स @ डेस्क । आपने अखाड़े में मल्लयुद्ध तो खूब देखा होगा लेकिन इस तरह स्कूली छात्राओं के बीच लात-घूंसे और लट्ठ चलते हुए शायद ही देखा हो। यह नजारा हैसोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बेंगलुरू के एक वीडियो का जिसमें स्कूली छात्राएं एक दूसरे पर ऐसे लात-घूंसे बरसा रही हैं जैसे कोई गैंगवार हो।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो बेंगलुरू की छात्राओं के दो समूह के विवाद का बताया जा रहा है। वीडियों में छात्राएं यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं। कोई छात्रा लठ्ठ से हमला कर रही है तो कोई लात-घूसों और थप्पड़ों की बारिश कर रही है। एक छात्रा ने तो एक को सीढ़ियों से धक्का ही दे दिया। वहीं कुछ छात्राएं दूसरी छात्रा के बाल खींचती दिखी। मारपीट के दौरान घटना स्थल पर स्कूली छात्र भी नजर आ रहे हैं।

प्रबंधन ने नहीं दिखाई विवाद रोकने में रुचि न ही अधिकृत बयान ही आया

अभी तक विवाद की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। वह क्या कारण रहा जिसके छात्राएं इस तरह एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गईं। बताया जा रहा है कि मल्लयुद्ध करने वाली ये छात्राएं बेंगलुरू के फेमस बिशप कॉटन गर्ल्स स्कूल की छात्राएं हैं। हालांकि अभी तक स्कूल की ओर से कोई अधिकृत बयान जारी हीं किया गया है और न ही प्रबंधन ने विवाद रोकने में ही कोई भूमिका निभाई।