पार्षद प्रीति कसेरा ने उठाई बारिश में स्ट्रीट लाइट शाम को जल्दी चालू करने व सुबह देर से बंद करने की मांग, निगम अध्यक्ष व आयुक्त को लिखा पत्र

रतलाम की महिला पार्षद ने बारिश के दौरान शहर में स्ट्रीट लाइट जल्दी चालू करने और देर से बंद करने की मांग की है।

पार्षद प्रीति कसेरा ने उठाई बारिश में स्ट्रीट लाइट शाम को जल्दी चालू करने व सुबह देर से बंद करने की मांग, निगम अध्यक्ष व आयुक्त को लिखा पत्र
पार्षद प्रीति संजय कसेरा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भाजपा पार्षद प्रीति संजय कसेरा ने शहरवासियों की बड़ी समस्या की ओर नगर निगम के जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित किया गया है। उन्होंने निगम अध्यक्ष एवं आयुक्त को पत्र लिखकर स्ट्रीट लाइट चालू व बंद करने के समय में बदलाव की मांग की है।

बारिश के मौसम में शाम को जल्दी अंधेरा हो जाता है जो सुबह देर तक रहता है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे देखते वार्ड क्रमांक 43 की पार्षद प्रीति संजय कसेरा ने नगर निगम अध्यक्ष और आयुक्त को पत्र लिखा है। इसमें बारिश के मौसम में शाम को जल्दी स्ट्रीट लाइट चालू करने और सुबह देर से बंद करने की मांग की है।

मौखिक बताया पर नहीं हुई सुनवाई

पार्षद कसेरा ने बताया कि उन्होंने संबंधित शाखा के अधिकारी व कर्मचारी को इस बारे में मौखिक रूप से कहा था लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई। चूंकि बारिश के मौसम में बादल रहते हैं जिससे शाम को जल्दी और सुबह देर तक अंधेरा होता है। ऐसे में स्ट्रीट लाइट चालू और बंद करने का समय बदला जाना जरूरी है। पार्षद ने सुबह 6 बजे बाद स्ट्रीट लाइट बंद करने का सुझाव दिया है। अभी स्ट्रीट लाइट बंद करने का समय सुबह 5 से 5.15 बजे तक का है।