कलेक्टर के आदेश पर ओलावृष्टि से नुकसान का जायजा लेने अफसर फील्ड में पहुंचे, रिपोर्ट पर आज शाम को ही बैठक में होगी समीक्षा
रतलाम बीती रात बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इससे फसलों को नुकसान होने की बात सामने आई है। नुकसानी का जायजा लेने के लिए कलेक्टर ने अफसरों को फील्ड में भेजा है। वे शनिवार शाम को ही नुकसानी की समीक्षा करेंगे।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शुक्रवार को जिले भर में बारिश तथा ओलावृष्टि हुई। इससे हुई नुकसानी के आकलन के लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सभी राजस्व अधिकारियों को फील्ड में भेजा है। कलेक्टर नुकसान के आकलन के लिए शनिवार शाम को अधिकारियों की बैठक भी बुलाई है।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को पांच-पांच गांवों में पहुंचने के निर्देश दिए हैं। पटवारियों को भी गांवों को कवर करने के लिए कहा गया है। सभी को शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि और बारिश से हुए नुकसान का आकलन कर शनिवार शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि वे शनिवार शाम को ही बैठक कर नुकसानी की समीक्षा करेंगे।
कलेक्टर की सख्त हिदायत के चलते सभी एसडीएम सहित समस्त राजस्व अमला गांवों और खेतों की तरफ दौड़ पड़ा है। फसल नुकसानी के आकलन के लिए जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति उपलई सहित अन्य गांवों में पहुंचे। उनकके साथ तहसीलदार और पटवारी भी पहुंचे। अन्य एसडीएम, तहसीलदार और पटवारी भी फील्ड में पहुंच कर नुकसानी का आकलन कर रहे हैं।