परवलिया के मोहसिन खान ने ही रेलवे के जूनियर इंजीनियर दीक्षांत पंड्या को मारी थीं गोलियां, एसीएन टाइम्स ने पहले ही दिन बता दिया था आरोपी का नाम

मंदसौर पुलिस ने रेलवे के जूनियर इंजीनियर दीक्षांत पंड्या हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। मामले में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

परवलिया के मोहसिन खान ने ही रेलवे के जूनियर इंजीनियर दीक्षांत पंड्या को मारी थीं गोलियां, एसीएन टाइम्स ने पहले ही दिन बता दिया था आरोपी का नाम
दीक्षांत हत्याकांड का खुलासा।

एसीएन टाइम्स @ मंदसौर । रतलाम रेल मंडल की सीएंडडब्ल्यू शाखा जूनियर इंजीनियर दीक्षांत पंड्या की हत्या परवलिया के मोहसिन लाला ने की थी। बांछड़ा डेरे की युवती से संबंध के चलते दीक्षांत पर चार गोलियां दागी थीं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। यह खुलासा सबसे पहले एसीएन टाइम्स ने ही किया था। वारदात के दौरान दीक्षांत के साथ उसकी कार में एक युवती भी थी। हत्या में सह आरोपी होने से मंदसौर पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

दीक्षांत पंड्या हत्याकांड का सिलसिलेवार खुलास बुधवार को मंदसौर पुलिस ने किया। पुलिस के अनुसार 21 जनवरी 2024 को खोड़ाना गांव के चौकादीर ने भावगढ़ थाने पर सूचना दी कि खोड़ाना गुराड़िया गांव के कच्चे रास्ते पर लाल ब्रेजा कार नंबर MP43CB 01-43 खड़ी है। उसमें एक व्यक्ति औंधे मुँह पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची। कार में पड़े व्यक्ति को देखा तो उसके शरीर पर गोलियों के निशान थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन व एएसपी गौतम सोलंकी के मार्गदर्शन में एसडीओपी (मंदसौर ग्रामीण) कीर्ति बघेल को घटना स्थल रवाना किया गया। मामला प्रथमदृष्टया हत्या का होने से एफएसएल टीम को बुलाया गया। मृतक की पहचान दीक्षांत पिता नवीन पंड्या (39) निवासी रेलवे कॉलोनी रतलाम होना पाया गया था। पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचित किया। साथ ही अज्ञात आरोपी के विरुद्ध भादंवि की धारा 302 में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

युवती से रतलाम में रहने की जिद करता था दीक्षांत

विवेचना के दौरान मुखबिर से पता चला कि दीक्षांत पंड्या का ढोढर डेरे की पिंकी नामक एक युवती के यहां आना-जाना है। यह भी पता चला कि उक्त युवती को पूरे मामले की जानकारी है। पुलिस टीम ने इस आधार पर पिंकी से प्रारंभिक पूछताछ की तो उसने पूरा मामला बता दिया। युवती ने बताया कि मोहसिन पिता नज़ीम लाला निवासी परवलिया थाना रिंगनोद को वह करीब 10 वर्षों से जानती है। मोहसिन उसके पास 10 वर्ष से आ रहा है। चार-पाच वर्ष से दोनों में अच्छे संबंध हो गए थे।

युवती ने बताया कि मोहसिन उसे बहुत प्यार करने लगा था और उसका सारा खर्च भी उठाता था। बाद में युवती की पहचान दीक्षांत पंड्या से हो गई। बीते 6 महीने से दिक्षांत लगातार उस पर रतलाम में रहने के लिए दबाव बना रहा था। वह इसके लिए जिद करता था, उसने कई बार गाली-गलौच भी की। इससे वह परेशान हो गई थी हालांकि कभी इसकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की हिम्मत नहीं कर सकी। इसी बीच युवती के यहां मोहसिन का आना जाना फिर बढ़ गया। ऐसे में एक महीने से युवती की परेशानी और बढ़ गई थी।

मोहसिन ने कहा था कि मैं दीक्षांत को रास्ते से हटा देता हूं

पुलिस के अनुसार युवती ने दीक्षांत द्वारा उसे रतलाम में रहने के लिए दबाव डालने की बात मोहसिन को बताई थी। तब मोहसिन ने युवती से कहा था कि तुम बोलो तो मैं उसे (दीक्षांत को) रास्ते से हटा देता हूं। मोहसिन ने बताया था कि मेरे पास एक पिस्टल भी रखी है।

...और हो तय हो गया दीक्षांत का ऐसा अंत

पुलिस के अनुसार 20 जनवरी को युवती और दीक्षांत नीमच के जेतपुरा में शादी में गए थे। यहां दीक्षांत ने उससे फिर रतलाम चलने की जिद की और गाली-गलौच भी। दोनों दीक्षांत की कार से लौट रहे थे तभी युवती के मोबाइल फोन पर मोहसिन का कॉल आया तो उसने दीक्षांत की जिद और गाली-गलौच करने के बारे में बताया दिया। इसी चर्चा के दौरान दोनों ने दीक्षांत की हत्या की साजिश रच डाली। जैसे ही उनकी कार परवलिया पहुंची तो वहां मोटरसाइकिल पर पिस्टल के साथ इंतजार कर रहे मोहसिन खान ने दिक्षांत पर गोलियां दाग दी। दीक्षांत को 4 गोलियां लगीं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मोहसिन और युवती ने दीक्षांत का शव और उसकी कार को खोड़ाना गुराड़िया गांव के कच्चे सुनसान रास्ते पर ले जाकर खड़ा कर दिया। दोनों वहां से मोटरसाइकिल से अपने घर आ गए।

यह भी देखें... मंदसौर के ग्राम खोड़ाना में मिला रतलाम रेल मंडल के जूनियर दीक्षांत पंड्या का शव, गोली मारकर हत्या की आशंका

साक्ष्य मिटने के लिए जला दिए थे कपड़े और मोबाइल फोन

विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि मोहसिन अखेपुर की तरफ भागा है। इस आधार पर टीम रवाना की गई। सर्चिंग के दौरान भावगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत भावगढ़-नांदवेल रोड के पास मोहसिन मिल गया। उसे गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व पिस्टल भी जब्त की। आरोपी ने साक्ष्य छिपाने के लिए घटना के दौरान पहने कपड़े और मोबाइल फोन जला दिया था जिसे पंचनामा बनाकर जब्त किया। घटना में शामिल होने से युवती पिंकी को भी आरोपी बनाया गया है।

यह भी देखें... दीक्षांत का यह कैसा अंत  : हत्या से पहले रेलवे के जूनियर इंजीनियर दीक्षांत और मोहसिन की पिंकी के मोबाइल पर हुआ था जमकर विवाद !

आपराधिक प्रवृत्ति का है मोहसिन

पुलिस के अनुसार आरोपी मोहसिन आपराधिक प्रवृत्ति का होकर आदतन बदमाश है। उसके खिलाफ रतलाम जिले के सैलाना, रिंगनोद, कालूखेड़ा आदि थानों में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी के संबंध में राजस्थान के प्रतापगढ़, उज्जैन सहित अन्य जिलों से भी आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकीर मंगाई जा रही है।

यह जब्त हुआ आरोपी मोहसिन से

  • एक 9 एमएम की पिस्टल
  • आरोपी की मोटरसाइकिल
  • अधजले कपड़े और मोबाइल फोन
  • 9 एमएम पिस्टल से चले 4 कारतूस
  • एक कार क्रमां MP43CB0143
  • मृतक दीक्षांत पंड्या का मोबाइल फोन