भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने और काम करने पर पूर्व जिला महामंत्री सहित दो सदस्यों को कर दिया पार्टी से बाहर
जिला पंचायत में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने और कार्य करने के मामले में प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा ने जिले के दो नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कार्रवाई की अनुशंसा जिला भाजपा अध्य़क्ष द्वारा की गई थी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने रतलाम जिले के पूर्व जिला भाजपा महामंत्री तथा आलोट जनपद के पूर्व अध्यक्ष रमेश मालवीय एवं रुक्मणी मालवीय को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। दोनों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ा था।
जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री एवं आलोट जनपद के पूर्व अध्यक्ष रमेश मालवीय ने जिला पंचायत चुनाव में निर्दलीय का समर्थन किया। इसी तरह रुक्मणी मालवीय ने पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा। इसे लेकर पार्टी जिलाध्यक्ष ने प्रदेश भाजपा से दोनों के विरुद्ध अनुशासनहीनता की कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी। प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने दोनों ही सदस्यों के इस कृत्य को अनुशासनहीनता मानते हुए जिलाध्यक्ष की अनुशंसा पर रमेश मालवीय एवं रुक्मणी मालवीय को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया।