राष्ट्रभक्ति धुन पर आज थिरकेंगी मांसपेशियां, 140 से अधिक शरीर नकद पुरस्कार व चमचमाती ट्रॉफी के लिए करेंगे प्रदर्शन
स्व. नारायण पहलवान स्मृति नर नारायण ट्रॉफी संभाग स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा 8 दिसंबर को होगी। इसमें कुल 1 लाख 31 हजार रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
पूर्व रतलाम केसरी नारायण पहलवान की स्मृति में होगी संभाग स्तरीय नर नारायण ट्रॉफी बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । हजारों तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच दूधिया रोशनी से जगमगाते मंच पर राष्ट्रभक्ति गीतों के संगीत पर मांशपेशियां थिरकेंगे। औरों से श्रेष्ठ साबित करने के लिए 140 से अधिक शरीर साधक अपनी उन्नत मांसपेशियों का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन चमचमाती ट्रॉफी और नकद पुरस्कार पाने के लिए होगा।
यह होगा पूर्व रतलाम केसरी स्व. नारायण पहलवान की स्मृति में संभाग स्तरीय नर नारायण ट्रॉफी बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में। स्पर्धा 8 दिसंबर को शाम 6 बजे से श्रम शिविर जवाहर व्यायामशाला के परिसर में होगी। इसमें संभाग के 140 से अधिक शरीर साधक भाग लेंगे और अपनी उन्नत मांसपेशियों का प्रदर्शन करते हुए संभाग की खिताबी जंग के लिए जोर आजमाइश करेंगे। स्पर्धा संयोजक राजीव रावत व दिनेश शर्मा ने बताया स्पर्धा का आयोजन जवाहर व्यामशाला परिवार एव अंबर ग्रुप द्वारा जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सहयोग से किया जा रहा है।
यह राज्य शरीर सौष्ठव संघ उज्जैन के मार्गदर्शन में होगी। प्रतियोगिता में पूर्व रतलाम केसरी स्व. नारायण पहलवान की स्मृति में कुल 1 लाख 31 हजार के इनाम और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। मिस्टर संभाग को 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी दी जाएगी। अन्य विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
रतलाम के 30 बॉडी बिल्डर
स्पर्धा में रतलाम जिले का दल भी भाग लेगा। इसमें 30 बॉडी बिल्डर अपनी मांसपेशियों का प्रदर्शन करेंगे। कोच असलम खान, रिफाकत अली, सुनील सोलंकी, अमित सिंह, सोनू मिश्रा, कुलदीप पटवा, गिरीराज, प्रवीण आदि खिलाड़ी उपस्थित रहेंगॉ।
ये करेंगे स्पर्धा का शुभारंभ
ममता जाट, प्रेमसिंह यादव, अतिन तिवारी, शैलेंद्र व्यास, स्वामी मुस्कुराके, जितेंद्रसिंह कुशवाह, पूर्व निगम अध्यक्ष सुरेश जाट, दौलत पहलवान (व्यामशाला संचालक) करेंगे।
ये करेंगे पुरस्कार वितरण
विजेताओं को पुरस्कार वितरण पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत, नगर निगम में प्रतिपक्ष नेता शांतिलाल वर्मा आदि अतिथि करेंगे।
ठहरने और भोजन की व्यवस्था भी
स्पर्धा में उज्जैन, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, देवास, रतलाम के लगभग 200 खिलाड़ी, निर्णायक, कोच एवं ऑफिशियल की सहभागिता होगी। इनके आवास एवं भोजन की व्यवस्था जवाहर व्यामशाला एवं अंबर ग्रुप द्वारा की जाएगी।
इन्होंने की आयोजन सफल बनाने की अपील
आयोजन समिति के प्रमुख वैभव जाट, गौरव जाट, सूरज जाट, मयंक जाट, अंबर जाट, अभिषेक जाट, अमन जाट, सुनील जैन, कुलदीप त्रिवेदी, महेश व्यास, ललित महल, असलम खान, मनीष शर्मा, शेखर चावरे, जितेंद्र राणावत, अजयसिंह चौहान, अर्जुन सिंह, गगन पाठक, प्रकाश गुर्जर, जावरा के मोहम्मद शाहिद खान, प्रिंस ओस्तवाल, अमजद खान, राजकुमार शिंदे जमील खान आदि ने स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।