कमिश्नर डॉ. गोयल ने फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की, जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों से सुझाव लिए

संभागायुक्त डॉ. संजय गोयल ने रतलाम में मतदान केंद्रों का निरीक्षण, जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों से मतदाता जागरूकता को लेकर चर्चा की।

कमिश्नर डॉ. गोयल ने फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की, जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों से सुझाव लिए
जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों से चर्चा करते संभागायुक्त डॉ. संजय गोयल।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम  । आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु  जिले की मतदाता सूची शुद्ध एवं त्रुटिरहित रहे, कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहे, यह सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश उज्जैन कमिश्नर एवं निर्वाचन आयोग के रोल प्रेक्षक डॉ. संजय गोयल ने रतलाम कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करते हुए दिए। उन्होंने मतदाता सूची की शुद्धता, अन्य मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों ने पत्रकारों से चर्चा की, सुझाव प्राप्त किए। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में विधायक चेतन्य काश्यप, डॉ. राजेंद्र पांडे, विधायक दिलीप मकवाना,  पीयूष गोयल, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर राधेश्याम मण्डलोई और पत्रकार आदि उपस्थित थे। कमिश्नर डॉ. गोयल ने निर्देश दिए कि निर्वाचक नामावली की शुद्धता के दृष्टिगत आवश्यक है कि जिले में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी तथा राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट अपनी भूमिका का प्रभावी ढंग से निर्वाह करें। जिले में विशेष रूप से उन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों की शुद्धता पर ध्यान दिया जाए जहां ज्यादा विवाद होते हैं।

डॉ. गोयल ने राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि अपने बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति में देरी नहीं करें। जिले के जनगणना डाटा के आधार पर नामावली शुद्धता पर कार्य किया जाए। बूथ लेवल अधिकारी लगातार अपने मतदान केंद्र पर तैनात रहें, आने वाले व्यक्तियों का मार्गदर्शन करें। पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची में जोडे़ घर-घर संपर्क करके मतदाता सूची में नाम जोड़ने, घटाने का कार्य समय सीमा में संपन्न करें। आगामी 19 एवं 20 अगस्त को विशेष अभियान है, इसके तहत घर-घर पहुंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण को सफल बनाएं। कमिश्नर डॉ. गोयल ने पत्रकारों से अनुरोध किया कि निर्वाचक नामावली की शुद्धता हेतु प्रचार-प्रसार में सहयोग करें, वोटर हेल्पलाइन  1950  का भी प्रचार प्रसार करें।

मतदान केंद्रों की प्रकाश व्यवस्था में सुधार हो- विधायक काश्यप

चेतन्य काश्यप ने कहा कि शहर में विभिन्न क्षेत्रों की मतदाता सूची में यदि विसंगति है तो उसको समय सीमा में दूर कर लिया जाए। सभी के तालमेल  से मतदाता सूची की शुद्धता पर कार्य किया जाना चाहिए। पूर्व से ही मतदाता सूची को चिन्हित कर लिया जाए। शहर के कई मतदान केंद्रों में जगह कम हैं, वहां प्रकाश व्यवस्था भी उचित नहीं है, इसे ठीक किया जाए। मतदान केंद्रों का वोटर जनसंख्या के अनुसार युक्तियुक्तकरण करना होगा। एक ही परिवार के लोगों को अलग-अलग मतदान केंद्रों पर जाना नहीं पड़े यह सुनिश्चित करें। काश्यप ने कहा कि शहर में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए योजनाबद्ध के ढंग से कार्य किया जाए।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का ले सकते हैं सहयोग- विधायक डॉ. पांडेय

जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने कहा कि जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्रवाई संतोषप्रद है। जिले में बीएलओ तथा बूथ लेवल एजेंट में सामंजस्य है। जिले के संवेदनशील तथा अति संवेदनशील क्षेत्रों में मतदाता सूची के निर्माण में विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक है। जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग घर-घर संपर्क अभियान में लिया जा सकता है।

विवाद रहित आमसभा स्थल के चयन पर दिया जोर

विधायक ग्रामीण दिलीप मकवाना ने भी मतदाता सूची की शुद्धता पर अपना सुझाव दिया। कांग्रेस की ओर से कहा गया कि रतलाम शहर में जनसंख्या के मान से मतदाता संख्या में वृद्धि हो सकती है। कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित नहीं रहे, यह प्रयास किया जाए। निर्वाचन के दृष्टिगत विवाद रहित आम सभा स्थलों का चयन करने पर भी जोर दिया।

कमिश्नर गोयल ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण

रतलाम के प्रवास पर आए उज्जैन कमिश्नर डॉ. संजय गोयल ने बुधवार को जिले के मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदाता सूची परीक्षण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान डॉ. गोयल रतलाम, बाजनखेड़ा तथा जड़वासाकला के मतदान केंद्रों पर पहुंचे। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव भी साथ थे।

कमिश्नर डॉ. गोयल ने रतलाम की सिंचाई कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 152 पर पहुंचकर वहां मौजूद बीएलओ से नवीन मतदाताओं की संख्या जोड़े गए, घटाए गए आंकड़ों की जानकारी ली। अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आई नवीन मतदाता शाहीन से भी चर्चा की। उसके कैरियर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शुभकामना भी दी। इसके पश्चात ग्राम बाजनखेड़ा में मतदान केंद्र क्रमांक 146 में बीएलओ विष्णु शर्मा से चर्चा करके नवीन मतदाताओं की जानकारी प्राप्त की। गांव की सूची में हुए संशोधनों की भी जानकारी प्राप्त की, निर्देशित किया कि मतदाता सूची में कोई भी मृत व्यक्ति का नाम नहीं रहे। वहां मौजूद स्कूली बच्चों से चर्चा करते हुए उनके मध्याह्न भोजन, गणवेश तथा पाठ्य पुस्तकों की जानकारी प्राप्त की। बच्चों ने बताया कि उनको मध्याह्न भोजन मिलता है, पाठ्यपुस्तक भी मिल रही है। कमिश्नर ने जड़वासाकलां के मतदान केंद्र पर पुनरीक्षण की जानकारी ली। बीएलओ रजिस्टर के बारे में भी पूछताछ की।

मतदाता जागरुकता रथ कर रहा मतदाताओं को जागरूक

निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में मतदाता जागरूकता रथ भेजे गए हैं जो अधिकाधिक मतदान के लिए मतदाताओं को जागरुक कर रहे हैं। मतदाता मतदान कैसे करें, इसका भी लाइव प्रदर्शन किया जा रहा है। रतलाम जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में जागरुकता रथ कार्य कर रहे हैं। बुधवार को जिले की जनपद पंचायत विक्रमगढ़ आलोट, सांगाखेड़ा, खारवाखुर्द, ताल, लसूड़ियाखेड़ी, कल्याणपुरा, भूतिया, मनुनिया, रतलाम ग्रामीण के ग्राम सूराखेड़ी, तीतरी, आलनिया, कुआंझागर, मुंदड़ी, उमरन, पीपलखूंटा, सेमलिया, केलकच्छ तथा पिपलौदी, जनपद पंचायत जावरा के जावरा, सरसौदा, भूताखेड़ी, ढोढर सहित अन्य ग्रामों में जागरूकता रथों ने प्रचार प्रसार किया।