सौगात : मंत्री चेतन्य काश्यप के प्रयासों से करमदी के श्री राम मंदिर जीर्णोद्धार के लिए 27 लाख रुपए स्वीकृत, समिति अध्यक्ष को सौंपा पत्र

रतलाम शहर के करमदी स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के प्रयास से 27 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत हुई है।

सौगात : मंत्री चेतन्य काश्यप के प्रयासों से करमदी के श्री राम मंदिर जीर्णोद्धार के लिए 27 लाख रुपए स्वीकृत, समिति अध्यक्ष को सौंपा पत्र
मंत्री चेतन्य काश्यप के प्रयासों से करमदी स्थित श्री राम मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए राशि स्वीकृत।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । करमदी ग्राम में प्राचीन श्री राम मंदिर जीर्णोद्धार के लिए 27 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत हुई है। यह राशि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री एवं शहर विधायक चेतन्य काश्यप के प्रयासों से स्वीकृत हुई है। राशि स्वीकृति का पत्र सरपंच निष्ठा राजपुरोहित व ग्रामीणों की उपस्थिति में भाजपा के पदाधिकारियों ने गांव पहुंचकर मंदिर समिति अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा को सौंपा।

बता दें कि, करमदी के इस प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग ग्रामीणों द्वारा मंत्री चेतन्य काश्यप से की गई थी। इस पर मंत्री काश्यप द्वारा संज्ञान लेते हुए राशि स्वीकृत कराई गई। अब जल्द ही इसका निर्माण कार्य आरंभ होगा। खास बात यह है कि अयोध्या में श्री रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर ग्रामीणों को राशि स्वीकृति का पत्र मिला। इसके चलते उनकी खुशी और बढ़ गई। स्वीकृति पत्र मिलने से खुश ग्रामवासियों द्वारा भाजपा पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

मंत्री के प्रति आभार जताया

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर गांव के श्री राम मंदिर जीर्णोद्धार के लिए राशि स्वीकृत होने पर ग्रामीणों और सरपंच निष्ठा राजपुरोहित ने खुशी जाहिर करते हुए मंत्री चेतन्य काश्यप के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर मंडल महामंत्री हेमंत राहोरी, पीरूलाल सोवणचा, विनोद पाटीदार, मुकेश पाटीदार, ईश्वर चौहान, प्रहलाद पाटीदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।