श्री बिल्‍केश्ववर महादेव मंदिर में हुई शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा, दो दिनी धार्मिक अनुष्ठान के दौरान हुआ यज्ञ और भंडारे का आयोजन

रतलाम शहर की अष्‍टविनायक रेसिडेंसी राजबाग स्‍थित श्री बिल्‍केश्वर महादेव मंदिर में श्री शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्‍ठा की गई। धार्मिक अनुष्ठान दो दिन तक चला।

श्री बिल्‍केश्ववर महादेव मंदिर में हुई शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा, दो दिनी धार्मिक अनुष्ठान के दौरान हुआ यज्ञ और भंडारे का आयोजन
श्री बिल्केश्वर महादेव मंदिर में हुई श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में उपस्थित संत।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के अष्‍टविनायक रेसिडेंसी राजबाग स्‍थित श्री बिल्‍केशवर महादेव मंदिर में दो दिवसीय श्री शिव परिवार प्राण-प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम संपन्‍न हुआ। इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया।

प्राण-प्रतिष्‍ठा महोत्सव के तहत शनिवार को महायज्ञ प्रारंभ हुआ था। इसेके साथ ही आचार्य पं. चेतन शर्मा, पं. शैलेंद्र जोशी, पं. मनमोहन शास्त्री, पं. संजय मिश्रा एवं पं. प्रवीण रावल द्वारा संगीतमय सुंदरकाण्‍ड का पारायण किया गया। इसमें अष्‍टविनायक राजबाग कॉोलनी व आसपास के धर्मालुओं ने पुण्‍य लाभ लिया।

रविवार को श्री शिव परिवार प्राण-प्रतिष्‍ठा महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई। अनुष्ठान में शृंगेरी मठ कांचीपुरम् के स्वामी आत्मानंद जी सरस्वती, अखंड ज्ञान आश्रम से स्वामी देवस्वरूप जी, स्वामी सुजान जी एवं वैदिक जागृति पीठ के ज्योतिषाचार्य पं. संजय शिवशंकर दवे जी के कर कमलों से श्री बिल्‍केश्‍वर महादेव मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्‍ठा संपन्‍न हुई। तत्‍पश्‍चात् के साथ ही भोजनप्रसादी (भण्‍डारा) का आयोजन किया गया।