निवेश क्षेत्र से सबका फायदा : जलस्रोत और चरागाह सुरक्षित, मकान भी नहीं होंगे प्रभावित इसलिए किसी के बहकावे में न आएं- कलेक्टर
रतलाम में विकसित होने वाले निवेश क्षेत्र को लेकर फैल रहे भ्रम को दूर करने के लिए कलेक्टर व एसपी ने चार गांव का दौरा कर ग्रामीणों से किसी के भी बहकावे में नहीं आने की अपील की। उन्होंने साफ कहा कि जलस्रोत, चलागाह और लोगों के घर सुरक्षित रहेंगे। इससे सबका भला है।
कलेक्टर-एसपी ने लगातार दूसरे दिन ग्रामीण क्षेत्र के 4 गांवों में पहुंचकर
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में 8 लेन एक्सप्रेस-वे के समानांतर बनने वाले औद्योगिक निवेश क्षेत्र इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण के फायदे बताने तथा भ्रांतियां दूर करने के लिए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी शनिवार को भी रतलाम ग्रामीण के 4 गांव में पहुंचे। गांव की चौपाल पर ग्रामीणों को वास्तविकता से अवगत कराया। भ्रांतियों से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा किसी के भी बरगलाने में नहीं आएं। ग्राम पलसोड़ी में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष केशूराम निनामा भी उपस्थित थे।
इस दौरान कलेक्टर तथा एसपी पलसोड़ी के अलावा सरवनीखुर्द, बिबड़ोद तथा गुलरीपाड़ा पहुंचकर आदिवासी ग्रामीणों से रूबरू हुए। उन्हें निवेश क्षेत्र के लाभ समझाए। बताया कि किसी की भी निजी भूमि निवेश क्षेत्र में नहीं ली गई है। चारागाह भी सुरक्षित है, जल स्त्रोतों से भी कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। औद्योगिक क्षेत्र के लिए मात्र कनेरी डेम से ही पानी लिया जाएगा। क्षेत्रवासियों को रोजगार मिलेगा, क्षेत्र में संपन्नता आएगी।
निवेश क्षेत्र में किसी का मकान नहीं, इसलिए चिंता न करें
कलेक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि औद्योगिक निवेश क्षेत्र के लिए ली जा रही समस्त 1466 हेक्टेयर भूमि शासकीय है, इसमें किसी की भी निजी भूमि नहीं ली जा रही है। जिस भूमि पर उद्योग लगेगा वहां पर उद्योगपतियों द्वारा सघन पौधारोपण किया जाएगा। आपके पशुओं के लिए चारागाह भी सुरक्षित रहेंगे। ग्राम जामथून में 35 हेक्टेयर, रामपुरिया में 95 हेक्टेयर, बिबड़ोद में 2.260 हेक्टेयर, सरवनीखुर्द में 26 हेक्टेयर भूमि चारागाह के लिए आरक्षित रखी जाएगी जिसका प्रावधान कर दिया गया है। इस प्रकार सभी ग्रामों में पशुओं के लिए चारागाह की कोई कमी नहीं रहेगी। किसी भी व्यक्ति के आवास में भी कोई समस्या नहीं होगी, निवेश क्षेत्र में किसी का मकान नहीं है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने भी आदिवासी ग्रामीणों को समझाइश दी तथा विकास की धारा का लाभ उठाने का आग्रह किया। एसडीएम संजीव केशव पांडेय तथा औद्योगिक विकास निगम के शैलेंद्र जैन ने भी तथ्यों से अवगत कराया। इस मौके पर सीएसपी हेमंत चौहान उपस्थित रहे।