कटारिया प्लास्टिक फैक्टरी में आग लगी या लगाई गई ? इसकी जांच पुलिस करेगी, पत्रकार से दुर्व्यवहार मामले में प्रबंधन के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की

पुलिस ने कटारिया प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड में आग लगने के मामले में आगजनी का केस दर्ज किया है। प्रबंधन पर पत्रकार के साथ अभद्रता मामले में कार्रवाई भी की गई है।

कटारिया प्लास्टिक फैक्टरी में आग लगी या लगाई गई ? इसकी जांच पुलिस करेगी, पत्रकार से दुर्व्यवहार मामले में प्रबंधन के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की
कटारिया प्लास्टिक में आग लगने के मामले में आगजनी का केस दर्ज।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कटारिया प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई की हैं। फैक्टरी में आग लगने के मामले में आगजनी का केस दर्ज किया गया है। इसके तहत पुलिस यह जांच करेगी कि उद्योग में आग किसी हादसे के कारण लगी या बीमे अथवा नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाई गई। आग लगने की घटना के कवरेज के दौरान पत्रकार के साथ अभद्रता के मामले में प्रबंधन के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

गुरुवार को कटारिया प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड में भीषण आग लग गई थी। इसका कवरेज करने के दौरान प्रबंधन से जुड़े लोगों द्वारा मीडियाकर्मी शैलेंद्र पारे के साथ गुंडागर्दी करते हुए उनके मोबाइल फोन छीन लिए गए थे। इसकी शिकायत के 24 घंटे बाद भी प्रबंधन के विरुद्ध पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर रतलाम प्रेस क्लब द्वारा शुक्रवार दोपहर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी ने किया। एसपी लोढ़ा ने तर्क दिया कि धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार सुरक्षाकर्मी द्वारा किया गया। वे भी अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। एसपी ने उनके गरीब होने का हवाला देते हुए उनके विरुद्ध किसी भी तरह की कार्रवाई करने से ही इनकार कर दिया।

इस पर रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष गोस्वामी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए संस्था का उद्देश्य स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि हम भी नहीं चाहते कि किसी गरीब का अहित हो किंतु जिस प्रबंधन के इशारे पर पत्रकार के साथ अभद्रता की गई उसके विरुद्ध कार्रवाई होनी ही चाहिए। गोस्वामी ने कहा कि पत्रकारों को निर्भीक होकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने के लिए उचित माहौल दिया जाना जरूरी है। सचिव यश शर्मा बंटी सहित सभी पत्रकारों ने इस बात पर जोर दिया कि प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।

आखिर, क्या छिपाना चाह रहा था उद्योग प्रबंधन ?

आग लगने की घटना का कवरेज करने से मीडियाकर्मी को रोकने के प्रबंधन के उद्देश्य को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। एसपी से चर्चा के दौरान वरिष्ठ पत्रकार राजेश मूणत ने भी यह सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि आखिर, फैक्टरी में ऐसा क्या था जिसे प्रबंधन छिपाना चाह रहा था?

एसपी ने कार्रवाई के लिए किया आश्वस्त

पत्रकारों रुख देख कर एसपी लोढ़ा ने बताया कि आग लगने की घटना के बारे में केस दर्ज कर लिया गया है। केस आगजनी का दर्ज हुआ है। पुलिस इस बात की जांच करेगी कि आग किसी हादसे के चलते लगी या फिर लगाई गई। उन्होंने पत्रकारों की मांग के अनुरूप मीडियाकर्मी के साथ अभद्रता करने के मामले में उद्योग प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई के लिए भी आश्वत किया। उन्होंने कहा कि फुटेज देख कर कार्रवाई की जाएगी।

फैक्टरी के कर्मचारी के विरुद्ध की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

मामले में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि कल (24 अगस्, 2023) सुबह 9 से 10 के बीज इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित कटारिया प्लास्टिक फैक्टरी में आग लग गई थी। वहां के एक कर्मचारी की तरफ से आगजनी का केस दर्ज किया गया है। स्वदेश के पत्रकार मोंटी (शैलेंद्र पारे) द्वारा रिपोर्ट की गई है कि कवरेज के दौरान फैक्टरी के अधिकारी द्वारा धक्का-मुक्की की गई जिससे उन्हें चोट आई। धमकी भरे अंदाज में गेट से बाहर निकाला। उस रिपोर्ट के आधार पर कटारिया प्लास्टिक के ऋषभ राठी पर एनसीआर 223, 504 में कार्रवाई करते हुए उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।