BAP विधायक कमलेश्वर को 1 करोड़ रुपए रंगदारी मांगने के मामले में मिली अग्रिम जमानत, विधायक के अभिभाषक ने रतलाम SP पर लगाए गंभीर आरोप

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में एमपीएमएलए कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सैलाना से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक कमलेश्वर डोडियार को मेडिकल स्टोर संचालक से 1 करोड़ रुपए रंगदारी मांगने के मामले में एमपी-एमएलए न्यायालय से अग्रिम जमानत मिल गई है। डोडियार के विरुद्ध सैलाना थाने पर बाजना के मेडिकल स्टोर संचालक तपन रॉय की शिकायत पर रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया किया गया था। उक्त मामले को लेकर डोडियार के वकील डॉ. सिद्धार्थ गुप्ता ने रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

सैलाना थाने पर विधायक कमलेश्वर डोडियार और उनके प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर के विरुद्ध 29 फरवरी, 2024 को विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था। प्रकरण बाजना के तपन रॉय की शिकायत पर दर्ज किया गया था। रॉय ने पुलिस को बताया था कि 19 फरवरी 2024 को उनके मोबाइल पर किसी व्यक्ति द्वारा कई बार कॉल किए गए। रॉय ने कॉल करने वाले के बारे में जानना चाहा तो उसने यह कह कर कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया कि ‘बाद में बताऊंगा’। इसके बाद रॉय के कर्मचारी अंकेल वारेल के मोबाइल पर कॉल आई, कॉल करने वाले ने कहा कि वो विधायक कमलेश्वर डोडियार बोल रहे हैं। उन्होंने रॉय पर एक्सपायरी और नकली दवाई बेचने का आरोप लगाया। उक्त मामले में विधायक डोडियार की तरफ से उनकी अग्रिम जमानत की याचिका एमपी-एमएलए न्यायालय में पेश की गई।

बिना जांच के बना दिया विधायक डोडियार को आरोपी

याचिका में बताया गया कि विधायक डोडियार द्वारा किसी भी प्रकार की घटना कारित नहीं की गई है। न ही उन्होंने अथवा उनके किसी सहयोगी द्वारा किसी से कोई राशि ही मांगी गई है। सैलाना विधानसभा क्षेत्र में झोलाछाप नीम-हकीमों द्वारा दवाई की दुकान की आड़ में अवैध क्लीनिक चलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री और अधिकारियों को पत्र लिखे थे। झोलाछापों के प्रमुख तपन राय ने अपने बचाव में एसपी को उनके खिलाफ लिखित शिकायत की थी। मामले में पुलिस ने बिना कोई जांच किए ही विधायक डोडियार को मुख्य आरोपी बना दिया। डोडियार को झूठा फंसाया गया है। इतना ही नहीं पुलिस ने केस डायरी के साथ डोडियार के खिलाफ दर्ज 13 अन्य मामलों की सूची भी पेश कर दी लेकिन किसी प्रकार के साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए। न्यायालय दोनों पक्षों को सुनने के बाद विधायक डोडियार को अग्रिम जमानत देने के आदेश दिए।

भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे एसपी

न्यायालय में कमलेश्वर डोडियार की ओर से भोपाल के अभिभाषक डॉ. सिद्धार्थ गुप्ता ने की। अग्रिम जमान ता आदेश होने के बाद अभिभाषक गुप्ता ने मीडिया के समक्ष रतलाम पुलिस और एसपी राहुल कुमार लोढ़ा पर गंभीर आरोप लगाए। अभिभाषक गुप्ता का कहना है कि डोडियार को पुलिस ने बाहुबली विधायक बताया जो कि सरासर गलत है। गुप्ता का आरोप है कि एसपी लोढ़ा माफिया और व्यापारियों के लिए कार्य कर रहे हैं, वे भाजपा के एजेंट हैं।