रतलाम मेडिकल कॉलेज के 7 छात्रों के विरुद्ध FIR दर्ज, जूनियर छात्रों की रैगिंग लेने का है आरोप, एक साल के लिए निष्कासित

जूनियर की रैगिंग लेने के मामले में रतलाम के सरकारी मेडिकल कॉलेज के 7 छात्रों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। सबी छात्रों के एक साल के लिए कॉलेज से निष्कासित भी कर दिया गया है।

रतलाम मेडिकल कॉलेज के 7 छात्रों के विरुद्ध FIR दर्ज, जूनियर छात्रों की रैगिंग लेने का है आरोप, एक साल के लिए निष्कासित
रैगिंग मामले में एफआईआर दर्ज।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मप्र के रतलाम जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज के 7 स्टूडेंट्स के खिलाफ औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। छात्रों पर अपने जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग लेने के नाम पर मारपीट करने का आरोप है। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद एफआईआर कॉलेज प्रबंधन ने दर्ज कराई। सभी को एक साल के निष्काषित भी कर दिया गया है।

औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के अनुसार रतलाम मेडिकल कॉलेज के वार्डन डॉ. अनुराग जैन ने लिखित शिकायत दी है। इसके आधार पर 7 छात्रों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। केस धारा 323, 341, 34 के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है। आरोपी छात्रों पर कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में अपने जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग का आरोप है। सभी को एक साल के लिए निष्कासित भी कर दिया गया है।

इनके विरुद्ध दर्ज हुआ केस

  1. मुकेश निनामा पुत्र नागूजी, रतलाम।
  2. पीयूष पाटीदार पुत्र नागेश्वर पाटीदार, रतलाम।
  3. करण मैड़ा पुत्र शंकरलाल रतलाम।
  4. सावन कलमे पुत्र सुखलाल, धार।
  5. नीलेश पाटीदार पुत्र दिनेश पाटीदार, रतलाम।
  6. दीपक निगवाल पुत्र रेवसिंह निगवाल, कुक्षी।
  7. विशाल पाटीदार पुत्र रमेश पाटीदार, मंदसौर।

पूरा मामला जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...

मेडिकल कॉलेज में रैगिंग : सीनियर ने जूनियर छात्रों को मारे थप्पड़, वार्डन पर शराब की बोतल भी फेंकी, देखें वीडियो...