खूनी संघर्ष : पहले खेत से आम उठाने से रोका, फिर बोल दिया कुल्हाड़ी और लाठी से हमला, महिलाओं से मारपीट का भी आरोप

उप्र के तालबेहट तहसील के पवा गांव में खेत से आम उठाने की बात पर खूनी संघर्ष हो गया। विवाद में कई लोगों के घायल होने की खबर है।

खूनी संघर्ष : पहले खेत से आम उठाने से रोका, फिर बोल दिया कुल्हाड़ी और लाठी से हमला, महिलाओं से मारपीट का भी आरोप
आम उठाने की बात पर हुए विवाद में घायल बलराम।

मोहित पटेरिया

एसीएन टाइम्स @ तालबेहट । कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पवा में जमीन को लेकर हुए खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पवा निवासी बलराम कुशवाह (25) पुत्र तुलसी ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। इसमें उसने बताया कि वह अपने भाइयों के साथ खेत पर काम कर रहा था। तभी आरोपित रमेश पुत्र कन्हाई यादव, जहान सिंह एवं सुजान सिंह दोनों पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम पवा आए। उनके हाथों में लाठियां और कुल्हाड़ी थी। आरोपितों ने कहा अगर तुमने आम के फल उठाए तो सबको काट कर फेंक देंगे।

जब बलराम ने कहा कि जमीन हमारी है और आम के पेड़ भी हमारे हैं। इसलिए हमने आम व्यापारी को बेचे। बलराम ने आम उठाने की बात कही तो आरोपितों ने उस पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। बीच-बचाव करने आए अन्य लोगों और परिवार की महिलाओं के साथ भी मारपीट की। बलराम का आरोप है कि आरोपित पक्ष दबंग है। अतः उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। समाचार लिखे जाने तक केस दर्ज नहीं हुआ था। घायलों का स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है।