सावधान ! आपके साथ भी न हो जाए ऐसा : एटीएम कार्ड बदल स्कूल संचालक के खाते से निकाले 40 हजार रुपए, FIR दर्ज करने में पुलिस को लगे 2 दिन
रतलाम में एक स्कूल संचालक का एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने स्कूल संचालक की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अज्ञात बदमाश द्वारा शहर के एक निजी स्कूल संचालक के संचालक के खाते से 40 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। आरोपी ने धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर चार बार में राशि निकाली। स्कूल संचालक ने घटना की लिखित शिकायत देने के बाद भी औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस को एफआईआर दर्ज करने में दो दिन लग गए। प्रकरण भी तब दज्र हुआ जब फरियादी ने सीधे एसपी अमित कुमार से गुहार लगाई।
पेशे से स्कूल संचालक संजीव पिता मानसिंह गोडरा (52), निवासी इंद्रानगर रतलाम की शिकायत पर औद्योगिक क्षेत्र थाने पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध बीएनएस की धारा 318 एवं भादंवि की धारा 415 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। फरियादी गोडरा के अनुसार उनका इंडियन बैंक में खाता है और वहीं से उन्हें खाता खोलने के दौरान एटीएम कार्ड जारी हुआ था। उक्त एटीएम कार्ड की वैलिडिटी की अवधि पूरी होने पर पिछले दिनों उन्हें बैंक ने नया कार्ड जारी किया। वे 14 जनवरी 2025 को दोपहर करीब दो बजे जवाहरनगर पर अंबेमाता चौराहा स्थित SBI के एटीएम पर नए कार्ड से रुपए निकालने पहुंचे थे। उन्होंने कार्ड एटीएम में लगाया और 500 रुपए निकाले। इसी दौरान एटीएम की स्क्रीन पर एक संदेश भी नजर आया जो ट्रांजेक्शन किए जाने पर मोबाइल पर मैसेज आने मिलने की सुविधा चालू करने का था। गोडारा ने इस सुविधा को चालू करने के लिए विकल्प को सिलेक्ट किया लेकिन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। उन्होंने ऐसा कई बार किया।
प्रोसेस पूरी नहीं हुई, चार बार रुपए कटने के मैसेज आ गए
गोडरा के अनुसार जब वे मैसेज वाली सुविधा चालू करने की प्रोसेस पूरी नहीं होते देख उनके पीछे खड़े अज्ञात व्यक्ति ने उनसे कहा कि शायद कार्ड ठीक से नहीं लगा है, अतः निकाल कर पुनः लगाएं। गोडरा ने वैसा ही किया लेकिन कुछ नहीं हुआ तो उक्त अज्ञात व्यक्ति ने खुद ही आगे हाथ बढ़ाया और उनका एटीएम कार्ड हाथ में लेने के बाद कुछ ही पल बाद लौटा दिया। गोडरा ने कार्ड लिया और एटीएम से बाहर आकर अपनी कार में बैठ गए। कुछ देर बाद वे पुनः एटीएम पहुंचे और कार्ड एटीएम में डाला लेकिन स्क्रीन पर बैंक द्वारा उक्त कार्ड अस्वीकार किए जाने का मैसेज दिखा। इससे वे एटीएम से बाहर आ गए। इसके कुछ ही मिनट बाद उनके मोबाइल पर 10 हजार रुपए निकलाने का मैसेज आया। गोडरा कुछ समझ पाते तब तक ऐसे ही तीन मैसेज और आ गए।
बैंक पहुंचे तब हुई धोखाधड़ी की पुष्टि
किसी गड़बड़ी की आशंका के चलते गोडारा सीधे इंडियन बैंक पहुंचे और समस्या बताई। बैंक स्टाफ ने उनका एटीएम कार्ड देखने के बाद बताया कि यह वह कार्ड नहीं है जो उन्हें बैंक से दिया गया था। वहां यह भी पता चला कि उन्हें दिए गए एटीएम कार्ड से एसबीआई के ही अन्य एटीएम कार्ड से दस-दस हजार रुपए कर 40 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। गोडरा को यह समझते देर नहीं लगी कि एटीएम में अज्ञात व्यक्ति द्वारा हाथ की सफाई दिखाते हुए कार्ड बदल दिया गया है और उनके साथ धोखाधड़ी हो चुकी है।
एसपी के दखल के बाद दर्ज हुआ केस
धोखाधड़ी की पुष्टि होते ही संजीव गोडरा औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचे और पुलिस को घटनाक्रम बताया। उन्होंने लिखित शिकायत भी दी। जब 24 घंटे बाद भी उनकी लिखित शिकायत पर कोई एक्शन नहीं हुआ तो उन्होंने एसपी अमित कुमार से मुलाकात की। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। तब जाकर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने 16 जनवरी 2025 को शाम करीब 6 बजे गोडरा की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के विरुद्ध एटीएम कार्ड बदलकर राशि निकालने का प्रकरण दर्ज किया।
बदला कार्ड भी किसी और का
फरियादी संजीव गोडरा के अनुसार एटीएम में अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके कार्ड के बदले जो कार्ड दिया गया वह भी इंडियन बैंक का होकर किसी अन्य ग्राहक का है। पुलिस द्वारा उक्त कार्ड के मालिक को बुलाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने इससे अनभिज्ञता जताते हुए उनका कार्ड भी बदले जाने की आशंका जताई है। हालांकि, अभी उन्होंने अभी उनके कार्ड से किसी भी प्रकार के ट्रांजेक्शन होने को लेकर पुलिस या बैंक में कोई शिकायत नहीं की है।