धोखेबाज परिवार ! जमीन की रजिस्ट्री और सस्ती LED टीवी दिलाने का वादा कर हड़प लिए 1.14 करोड़ रुपए, धोखेबाज पिता-पुत्र गिरफ्तार, पत्नी सहित दो आरोपी फरार
रतलाम की बड़ावदा पुलिस ने 1.14 करोड़ रुपए ठगने वाले धोखेबाज पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। मामले में एक महिला सहित दो आरोपी अभी फरार हैं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बड़ावदा पुलिस ने जमीन की रजिस्ट्री करवाने और सस्ती एलईडी टीवी दिलवाने का झांसा देकर 1 करोड़ 14 लाख रुपए ठगने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपी पिता की पत्नी सहित दो लोग फरार हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार 01 अप्रैल, 2025 को आदित्य पिता दिलीप छिपानी निवासी नागदा जिला उज्जैन ने बड़ावदा थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी मयूर बाफना, प्रदीप बाफना, शालिनी बाफना एवं मोहित संचेती ने जमीन की रजिस्ट्री एवं सस्ती एलईडी टीवी दिलाने के नाम पर उनसे 01 करोड़ 14 लाख 80 हजार रुपए ठग लिए। इसके बावजूद आरोपियों ने न तो जमीन की रजिस्ट्री करवाई और न ही टीवी उपलब्ध करवाई।
कई लोगों को बेची गई जमीन बताई
आरोपियों ने छिपानी को जो जमीन बताई गई थी वह पूर्व से ही कई लोगों को बेची जा चुकी है। आरोपियों ने फर्जी एग्रीमेंट भी कर लिया था। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रदीप पिता कोमलसिंह बाफना, मयूर उर्फ निशीथ पिता प्रदीप बाफना निवासी बड़ावदा, शालिनी पति प्रदीप बाफना एवं मोहित पिता पवन संचेती निवासी इंदौर के विरुद्ध धारा 340(2), 318(4), 336, 338 भारतीय न्याय संहिता का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास जारी
मामले में एसपी अमित कुमार के निर्देशन में बड़ावदा थाना प्रभारी तूरसिंह डाबर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान आरोपी प्रदीप बाफना और मयूर उर्फ निशीथ बाफना को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए। आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक तूरसिंह डाबर, उप निरीक्षक जगदीशचंद कुमावत आदि की भूमिका रही। शेष फरार आरोपी शालिनी बाफना एवं मोहित संचेती की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।