संत रविदास जयंती पर लगे आयुष मेले और स्वास्थ्य शिविर में 2234 मरीजों का हुआ निःशुल्क इलाज
संत रविदास जयंती के मौके पर जिलेभर में स्वास्थ्य मेलों और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इसमें हजारों मरीजों का परीक्षण निःशुल्क दवाइयां दीं।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा संत रविदास जयंती पर निःशुल्क स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। जिलेभर में आयोजित हुए आयुष मेलों और स्वास्थ्य शिविरों में 2234 मरीजों की निःशुल्क जांच कर दवाई दी गई। उन्हें योग का महत्व, शासन की योजनाओं के बारे में भी बताया गया। औषदीय पौधे का महत्व बताते हुए उन्हें घर में लगाने के लिए पौधे भी दिए गए।
सैलाना विकासखंड में आयुष मेला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में लगा। शुभारंभ सांसद, जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशूराम निनामा, जनपद पंचायत अध्यक्ष कैलाशीबाई चारेल, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला, श्याम धाकड़, शम्भु सिंह गणावा, एसडीएम मनीष जैन की उपस्थिति में भगवान श्री धन्वंतरि व संत श्री रविदासजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज चौहान, डॉ. जितेंद्र रायकवार, डॉ. आर. पी. द्विवेदी, डॉ. रमेश कटारा, डॉ. इंतेख़ाब मंसूरी, डॉ. रागिनी शर्मा, अनिल मेहता, चिकित्सक व कर्मचारियों ने औषधीय पौधे भेंट कर किया। डॉ. कटारा ने आयुर्वेद व होम्योपैथी एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
जांच की, दवाई दी, योग के लाभ बताए
आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा, पंचकर्म विशेषज्ञ, महिलाओं के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञों ने निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सर्दी खाँसी, वात, स्त्री, उदर, अर्श, रक्ताल्पता, हृदय, चर्म, मधुमेह आदि रोगों के 576 मरीजों को निःशुल्क औषधि दी गई। रक्तचाप एवं मधुमेह की 135 मरीजों की निःशुल्क जांच की गई। देवारण्य योजना के तहत औषधीय पौधों, मसालों की प्रदर्शनी लगाई। मरीजों को योग के फायदे बताए।
मरीजों को घरों में औषधीय पौधे लगाने हेतु प्रोत्साहित कर आंवला, नीम, तुलसी, गिलोय, पत्थर चट्टा पौधे वितरित किए। कोरोना से बचाव हेतु आयुष रक्षा किट, त्रिकटु चूर्ण, आर्सेनिक एल्ब 30 का वितरण किया गया। डॉ. गौरव पुरोहित, डॉ. वैभव भाटी, डॉ. योगेंद्र सिंह, डॉ. शिप्रा मिश्रा, डॉ. अजय पंडित, सुनील भदौरिया, सुमित्रा देशबन्धु, गीता पांडेय, दीपक कटारिया, कविता चौहान, ऋतु शर्मा, गौरीशंकर कुमावत आदि ने सेवाएं दीं। संचालन डॉ. रमेश कटारा एवं कैलाश ने किया।
बाजना में 352 लोगों ने लिया लाभ
बाजना में उत्कृष्ट स्कूल के सामने स्वास्थ्य मेला लगा। तहसीलदार रुपाली जैन, सरपंच रामजी निनामा, जनपद अध्यक्ष कैलाश मुनिया, उप सरपंच रौनक लुनावत, डॉ. अर्जुन मौर्य, फिरोज आदि उपस्थित थे। डॉ. सुरेश भूरा, डॉ. सुषमा पाटीदार, डॉ. शाक्य, डॉ. नेहा, डॉ. विवेक, बालचंद, वीरसिंह, उमेश कुशवाह, शांति, जमुना, सुमित्रा, बालचन्द्र डोडियार, पप्पू सिंह, नारायण, मोहन, गिरधारी, विष्णु ने सेवाएं दीं। 352 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आभार डॉ. रंजीता सेंगर ने माना।
जावरा में 545 लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
जावार में गीता भवन ट्रस्ट रावण दरवाजा पर स्वास्थ्य मेला लगा। शुभारंभ शासकीय भगतसिंह कॉलेज के जन भागीदारी अध्यक्ष प्रमोद रावल एवम् राकेश शर्मा ने किया। सोनू यादव, सत्यनारायण पांचाल, मनीष ऊंटवाल, मनोहर पांचाल, संतोष शर्मा, मंजू पांचाल, अनिल मोदी, सोनू चंद्रप्रकाश सोलंकी आदि उपस्थित थे। अतिथियों ने भगवान धन्वंतरि ,एवं गुरु शिरोमणी रविदासजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
नोडल आफिसर डॉ. आशीष राठौर ने बताया अतिथियों का डॉ. बलराज सिंह चौहान एवं कर्मचारियों ने औषधीय पौधे भेंट कर किया। डॉ. राठौर ने आयुर्वेद व विभागीय योजनाओं के बारे में बताया। 545 मरीजों को निःशुल्क औषधि प्रदान की गई। रक्तचाप एवं मधुमेह के 268 मरीजों की जांच भी की। औषधीय पौधों व मसालों की प्रदर्शनी लगाई गई एवं घर में लगाने के लिए प्रदान भी किए। डॉ. नीतू कटारा, अनीता व्यास, शांतिलाल मकवाना, कैलाश कुमार यादव, अंकिता पांडेय, सियाराम जाधव, संगीता पाल, भेरूलाल हाडा, ओमप्रकाश मौर्य, राजेंद्र भाटिया, बलप्रीत सिंह, राजकुमारी, सिकंदर एवम् दीपक कुमार मौर्य ने सेवा दी। डॉ. अंजलि जैन, डॉ. अनूप शर्मा, डॉ. प्रमोद बघेल का विशेष सहयोग रहा।
पिपलौदा में 442 मरीजों की हुई जांच
पिपलौदा में आयुष विभाग ने सीतला माता मंदिर परिसर पर शिविर लगाया। शुभारंभ विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने किया। महेश सोनी, श्याम बिहारी पटेल, मुकेश मोगरा, प्रवीणसिंह राठौर, नरेंद्र नगर, मनीष जायसवाल, महेश जैन, भंवरगिरी गोस्वामी, भंवर धनगर, प्रहलाद चौहान, नारायण धनगर, नरेंद्र नागर, संजय सोलंकी उपस्थित रहे। नोडल आफिसर डॉ. अंकित विजयावत ने बताया अतिथियों का डॉ. बलराज सिंह चौहान एवं कर्मचारियों ने औषधीय पौधे भेंट कर किया। 442 मरीजों का परीक्षण हुआ। मधुमेह और रक्तचाप के 200 मरीजों की निःशुल्क जांच की गई। डॉ. विजयावत, डॉ. ललिता रावत, डॉ. रुचि गोस्वामी व डीएचएमसी कॉलेज के राहुल पाटीदार, आयुर्वेदिक कॉलेज के डॉ. वेदप्रकाश गुप्ता, डॉ. आस्था वर्मा ने परीक्षण किया।
बिलपांक में 328 मरीजों को दी निःशुल्क
बिलपांक के गाँधी चौक पर शिविर लगा। शुभारंभ पूर्व विधायक मथुरालाल डामर, सरपंच श्रवण भगत, विक्रम पाटीदार, अशोक पाटीदार की उपस्थिति में भगवान श्री धन्वंतरि व संत श्री रविदासजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का आयुष विभाग के चिकित्सक व कर्मचारियों द्वारा औषधीय पौधे भेंट कर सम्मान किया गया। डॉ. रवि कुमार, डॉ. वर्षा राठौर, डॉ. राहुल अग्रवाल, डॉ. योगेंद्र पाटीदार, डॉ. रीमा पाटीदार, डॉ. फाल्गुनी जोशी 328 मरीजों की जांच कर निःशुल्क औषधि दी। ब्लड प्रेशर एवं शुगर की 180 मरीजों की निःशुल्क जांच हुई। औषधीय पौधों एवं मसालों की प्रदर्शनी लगी, योग करवाया। बालचन्द मईड़ा, हिम्मतलाल अकोदिया, कैलाश गोदार, शमीम कुरैशी, सरोज तोमर, अशोक नंदेचा, बगदीराम, ज्योति गाँधी, ज्योति पाटिल, राजेन्द्र मिक्सचरवाल, राकेश निनामा, रंजना, जीवन पँवार, प्रदीप, प्रदीप पँवार, दशरथ परिहार ने सेवाएं दी।