उमर रियाज के डॉक्टर होने पर किस सेलिब्रिटी ने कह दिया कि- 'उनके पेशे से मेरा भरोसा ही उठ जाएगा, अक्रामकता उमर का अंतर्निहित स्वभाव है'
बिग बॉस 15 के घर से प्रतियोगी व पेशे से डॉक्टर उमर रियाज को बाहर होना पड़ा है। एक प्रतियोगी के साथ धक्का-मुक्की करने के कारण दर्शकों ने उनके खिलाफ राय जाहिर की। प्रसिद्ध कोरियोग्राफर गीता ने कहा है उमर की अक्रामकता देख कर ऐसे प्रोफेशन से भरोसा ही उठ जाएगा।
एसीएन टाइम्स @ डेस्क । बिग बॉस-15 का इसबार का एपिसोड काफी मनोरंजक रहा। इस बार कई सेलेब्स ने सेट पर उपस्थिति दर्ज करवाई। सप्ताहांत के एपिसोड में उमर रियाज को घर छोड़ना पड़ गया। इसकी वजह पूर्व के एपिसोड में उमर रियाज द्वारा प्रतीक सहजपाल के साथ फिजिकल फाइट रही। प्रतियोगी निशांत भट्ट का समर्थन करने पहुंचीं कोरियोग्राफर और टीवी शो की जज गीता कपूर ने भी उमर की इस अक्रामकता और उनके चिकित्सकीय प्रोफेशन को लेकर टिप्पणी की थी। उनका कहना था कि- चिकित्सक के तौर पर ऐसी आक्रामकता देखकर उनका इस पेशे से भरोसा ही उठ जाएगा।
पिछले शो में उमर रियाज की प्रतियोगी प्रतीक सहजपाल से धक्का-मुक्की हो गई थी। इस मामले ने तूल पकड़ लिया। उमर को बिग बॉस के घर से बाहर करने की मांग उठने लगी थी। सात प्रमुख हस्तियों की एक पैनल ने भी उनके इस कृत्य की आलोचना की। इससे बिग बॉस को ऐलान करना पड़ा कि उमर को बिग बॉस के घर से निकालने का निर्णय खुद दर्शक करेंगे। दर्शकों के निर्णय के चलते रियाज को घर छोड़ना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोरियोग्राफर गीता कपूर ने अपनी राय व्यक्त करने से पहले उमर रियाज से भी बात की थी। उन्होंने उमर की आक्रामकता की तुलना उसके चिकित्सकीय पेशे से भी की। गीता ने कहा कि उसकी आक्रामकता बहुत गंभीर है। उनका पेशा एक सर्जन का है और मैं उमर से कहना चाहूंगी कि जब आप इस घर से बाहर आएंगे तो मैं कभी भी आपके जैसे आक्रामक व्यक्ति के साथ व्यवहार नहीं रखना चाहूंगी। आप धैर्य खो देते हैं, यह देख कर मेरे अंदर डर बैठ गया है। यह बहुत ही परेशान करने वाला तथ्य है। आप एक ऐसे पेशे में हैं जिसके लिए शांत दिमाग की जरूरत है। आपको सर्जरी के दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लेने होते हैं। अतः इस तरह के आक्रामक रवैये के साथ मत रहो। गीता ने कहा था कि- इसलिए मेरे लिए मुझे बहुत बुरा लग रहा है, काश ! आप ऐसे नहीं होते। इस घर में आपके इस रवैये को देख कर आपके पेशे से भरोसा उठ जाएगा। गीता के मुताबिक उमर स्वभाव से आक्रामक है। यह उसका अंतर्निहित स्वभाव है।
सलमान ने भी जताई गीता के दावों पर सहमति
कार्यक्रम के होस्ट अभिनेता सलमान खान ने भी गीता कपूर के दावों का समर्थन किया। उनका कहना था कि- वह लोगों के प्रति आक्रामक तरीके से आरोप लगाते हैं, उन्हें लोगों की सुनने की आदत नहीं है। एपिसोड में कश्मीरा शाह और दिव्या अग्रवाल ने भी शिरकत की थी। दोनों गीता कपूर के इस बयान से सहमत थे कि कोई भी सर्जरी के दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की करे। दिव्या ने कहा कि उनके पेशे को हर बार बातचीत में क्यों घसीटा जाता है। उनकी नजर में तो पूरा घर ही आक्रामक है।
उमर ने दी सफाई- बोले- सर्जरी के दौरान मैं बदल जाता हूं
हालांकि, उमर ने अपना बचाव किया। उमर ने कहा कि एक डॉक्टर के रूप में जब वे सर्जरी या ड्यूटी करते हैं तो वे पूरी तरह से अलग होते हैं। जैसे ही वे सफेद कोट पहनते हैं उनका नजरिया बदल जाता है।