नगर निगम का साधारण सम्मेलन 5 सितंबर को, जानिए किन मुद्दों को लेकर नगर सरकार में होगी चर्चा और कौन से निर्णय होंगे

रतलाम नगर निगम का साधारण सम्मेलन 5 सितंबर को होगा। इसमें अनाधिकृत कॉलोनियों सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा होगी।

नगर निगम का साधारण सम्मेलन 5 सितंबर को, जानिए किन मुद्दों को लेकर नगर सरकार में होगी चर्चा और कौन से निर्णय होंगे
नगर निगम, रतलाम।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगर निगम का साधारण सम्मेलन 5 सितंबर को होगा। सम्मेलन 5 सितंबर को सुबह 11 बजे निगम सभागृह में होगा। अध्यक्षता निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा करेंगी। इसमें निगम के स्वामित्व की दुकानों-गुमटियों के हस्तांतरण राशि, बाजार बैठक शुल्क, अमृत सागर उद्यान के रखरखाव, अवैध और अनाधिकृत कॉलोनियों से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा होगी।

इन मुद्दों पर होगी सम्मेलन में चर्चा

  • नगर निगम स्वामित्व की दुकानों एवं गुमटियों के नाम हस्तांतरण की राशि तय किए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
  • बाजार बैठक शुल्क अर्द्ध वार्षिकी / वार्षिक दरों के निर्धारण के प्रस्ताव पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।
  • अमृत सागर उद्यान का रख-रखाव एम्युसमेंट पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें विभिन्न खेल उपकरण लगाना, राइड्स लगाना, कैन्टीन की स्थापना करना प्रस्तावित है। पार्क में मौजूदा सिविल, इलेक्ट्रिकल व हार्टीकल्चर सम्पत्ति का उन्नयन एवं मेन्टेन पीपीई मॉडल पर करना भी प्रस्तावित है।
  • विरियाखेड़ी स्थित कर्मचारी कॉलोनी का नामाकरण महाराणा प्रताप कॉलोनी करना प्रस्तावित है।
  • सिलावटों का वास हरिजन बस्ती का नाम महर्षि वाल्मीकि नगर प्रस्ताव भी लाया जाएगा।
  • 1998 के पूर्व की कॉलोनियों के नगर तथा ग्राम निवेश विभाग से स्वीकृत अभिन्यास स्वतः व्यपगत हो जाने से अपूर्ण विकास कार्यों वाली कॉलोनियों को कॉलोनी विकास के नए नियम म.प्र. नगर पालिका (कॉलोनी विकास) नियम 2021 में उल्लेखित अनाधिकृत कॉलोनियों में नागरिक अधोसंरचना व भवन अनुज्ञा उलब्ध कराने के नियम 23 से 26 तक में उल्लेखित प्रावधानों के अधीन उल्लेखित कॉलोनियां एवं इस प्रकार की अन्य कोई कॉलोनी भी संज्ञान में आती है तो उन्हें भी अनाधिकृत कॉलोनी हेतु बनाए गए म.प्र. नगर पालिका (कॉलोनी विकास) नियम 2021 में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार नागरिक अधोसंरचना एवं अनुज्ञा उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा कर निर्णय लिया जाना है।