संभागायुक्त संदीप यादव ने जल जीवन मिशन के काम का निरीक्षण व सत्यापन करने का दिया निर्देश, महिला स्व सहायता समूह के कैफे की सराहना की
उज्जैन संभाग के आयुक्त संदीप यादिव ने मंगलवार को रतलाम कलेक्ट्रेट व जिला पंचायत सहित सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण किया। रोस्टर निरीक्षण पर आए आयुक्त ने अफसरों को चल रहे कार्यों के भौतिक सत्यापन की ताकीद की।

उज्जैन संभागायुक्त संदीप यादव ने कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत तथा पीएचई कार्यालयों में निरीक्षण किया
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । उज्जैन संभाग के आयुक्त संदीप यादव ने रतलाम जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि इस मामले में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जिला पंचायत में महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित कैफे की सरहाना भी की।
संभागायुक्त यादव मंगलवार को यहां रोस्टर निरीक्षण के लिए आए थे। इस दौरान संभागायुक्त ने कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला पंचायत तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालयों में रोस्टर निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय की अपर कलेक्टर शाखा, खनिज शाखा, स्थापना, स्टेनो इत्यादि शाखाओं के कार्यों की जानकारी ली व पंजियों का निरीक्षण किया। कलेक्टर तथा अपर कलेक्टर के रीडर्स के पास संधारित आरसीएमएस पोर्टल पर राजस्व प्रकरणों के निराकरण के बारे में जाना तथा राजस्व न्यायालयों में वसूली प्रकरणों की समीक्षा की।
जिला पंचायत पहुंचकर विभिन्न शाखाओं द्वारा संधारित कैशबुक चैक की। बिल रजिस्टर देखे व शाखाओं की कार्यप्रणाली से अवगत हुए। कर्मचारियों की सर्विस बुक का निरीक्षण करने के साथ ही नॉमिनेशन कार्य शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित वाटरशेड कार्यों की जानकारी प्राप्त की, भुगतान प्रणाली के संबंध में पूछताछ की।
समय सीमा और गुणवत्ता को लेकर दी हिदायत
संभागायुक्त यादव कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय पहुंचकर जल जीवन मिशन कार्यों की प्रगति जानी। विभाग द्वारा जिले में 206 योजनाओं पर वर्तमान में कार्य किया जा रहा है। संभागायुक्त ने पूरी हो चुकी योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने पूर्ण योजनाओं का शत-प्रतिशत सत्यापन करने के निर्देश कलेक्टर तथा सीईओ जिला पंचायत को दिए। यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत टंकी निर्माण, सोर्स की उपलब्धता इत्यादि बिंदुओं के बारे में जाना। तकनीकी क्रियान्वयन के बारे में भी अवगत होते हुए निर्देशित किया कि मिशन के तहत योजनाओं का निर्माण समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक हो, इसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने पाए। कार्यपालन यंत्री गोगादे तथा एसडीओ मईड़ा ने संभागायुक्त को जानकारी प्रदान की।
संभागायुक्त इस दौरान भोपाल से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सीएम राइस स्कूलों के संबंध में आयोजित वीसी में भी रतलाम एनआईसी कक्ष के माध्यम से सम्मिलित हुए।
महिलाओं द्वारा उत्पादित वस्तुओं की जानकारी ली
संभागायुक्त संदीप यादव ने जिला पंचायत में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित कैफे का निरीक्षण भी किया। समूह की महिलाओं से उनकी रोजगारमूलक कार्यों की जानकारी ली। आर्थिक गतिविधियां समझी। महिलाओं द्वारा उत्पादित एवं विक्रय की जा रही सामग्रियों का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने समूह के महिलाओं के कार्यों की सराहना की।
निरीक्षण के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत, एसडीएम संजीव पांडेय, एसडीएम कृतिका भीमावद, एनआरएलएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक हिमांशु शुक्ला आदि उपस्थित रहे।