डॉ. जयकुमार जलज की स्मृति में होगा सामान्य ज्ञान स्पर्धा "ज्ञान श्री" का आयोजन, डॉ. सुलोचना शर्मा और डॉ. गोपाल मजावदिया परामर्शदाता बने

रतलाम कला मंच द्वारा इस वर्ष की ज्ञान श्री स्पर्धा अपने पूर्व संरक्षक डॉ. जय कुमार जलज की स्मृति में आयोजित की जाएगी।

डॉ. जयकुमार जलज की स्मृति में होगा सामान्य ज्ञान स्पर्धा "ज्ञान श्री" का आयोजन, डॉ. सुलोचना शर्मा और डॉ. गोपाल मजावदिया परामर्शदाता बने
परामर्शदात्री डॉ. सुलोचना शर्मा का स्वागत करते रतलाम कला मंच के पदाधिकारी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम कला मंच द्वारा इस वर्ष आयोजित की जाने वाली सामान्य ज्ञान स्पर्धा "ज्ञान श्री" साहित्यकार और संस्था के संरक्षक रहे स्व. डॉ. जयकुमार जलज की स्मृति में होगी। यह निर्णय सर्वानुमति से लिया गया।

आयोजन को लेकर मंच के पदाधिकारियों और मार्गदर्शकों की बैठक आहूत की गई। इसमें डॉ. जलज की स्मृति में स्पर्धा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर दो नए परामर्शदाता बनाए गए। इनमें डॉ. सुलोचना शर्मा (पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी) एवं डॉ. गोपाल मज़वादिया (पूर्व वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी) को शामिल हैं। पदाधिकारियों ने दोनों नए परामर्शदाताओं का पुष्पहार से स्वागत किया।

वैठक में संस्था अध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी ने संस्था की आगामी गतिविधियों की जानकारी एवं नव मनोनीत परामर्शदाताओं का परिचय दिया। वहीं नव मनोनीत पदाधिकारियों ने संस्था की समाज हित में की गई गतिविधियों और कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए संस्था को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। संचालन मीडिया प्रभारी शरद चतुर्वेदी ने किया। आभार अजय चौहान ने व्यक्त किया।

ये उपस्थित रहे

किरण उपाध्याय, नीलिमा छवि सिंह, सौम्या भावसार, सिमरनजीत कौर, सोनिया गोयल, खुशबू सोढ़ा, राधिका, राजेन्द्र चतुर्वेदी, अजय चौहान, महेश ओझा, शरद चतुर्वेदी, सुभाष शर्मा, मनोज भावसार, अरुण शर्मा, प्रमोद चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।