सावन में ‘शिव’ का तोहफा : प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी, अब केन्द्र के समान 34 फीसदी हुआ

मप्र के शासकीय कर्मचारियों को अब केंद्र के समान 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। अभी 31 फीसदी मिल रहा था। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसमें 3 फीसदी की वृद्धि करने का ऐलान किया।

सावन में ‘शिव’ का तोहफा : प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी, अब केन्द्र के समान 34 फीसदी हुआ
मप्र के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 34 फीसदी महंगाई भत्ता।

एसीएन टाइम्स @ भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन से पहले प्रदेश के कर्मचारियों को तोहफा दिया है। उन्होंने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोत्तरी की है। इससे अब मप्र के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर 34 फीसदी हो जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सावन के तीसरे सोमवार को भगवान महाकाल को प्रणाम किया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और देश एवं प्रदेश की निरंतर प्रगति की कामना की। इसके बाद उन्होंने शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा की। उन्होंने राजकीय विमान तल से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जारी संदेश में कहा कि प्रदेश के शासकीय सेवकों का महंगाई भत्ता जो वर्तमान में 31 प्रतिशत है, उसे तीन प्रतिशत बढ़ाकर 34 प्रतिशत किया जा रहा है।

625 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा, 7.50 लाख कर्मचारी होंगे लाभान्वित

इससे अब प्रदेश के शासकीय सेवकों का महंगाई भत्ता केन्द्रीय कर्मचारियों के बराबर हो जाएगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगस्त के वेतन में शामिल हो जाएगा और सितम्बर माह में देय होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस निर्णय से राज्य शासन पर 625 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। प्रदेश के साढ़े सात लाख शासकीय भाई-बहनों को इसका लाभ मिलेगा, जो उनकी बेहतरी के लिए दिया जा रहा है।

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने जताया आभार

गौरतलब है कि आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में गत 27 जुलाई 2022 को ज्ञापन दाय गया था। इसके बिंदु क्रमांक - 6 केंद्रीय कर्मचारियों के समान मप्र में भी महंगाई भत्ता दिए जाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने अगस्त माह से 3% मंहगाई भत्ता की मांग त्वरित स्वीकृत कर सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मप्र द्वारा मुख्यमंत्री चौहान के प्रति आभार ज्ञापित किया गया है।

संगठन के उज्जैन संभाग के अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला के अनुसार संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से अपील है कि अध्यापक शिक्षक संवर्ग की क्रमोन्नति / समयमान, अनुकम्पा नियुक्ति, गुरुजी वरिष्ठता, संविलियन और शेष शिक्षकों जैसी लंबित समस्याओं का भी त्वरित निराकरण करने तथा गुहार लगाई है। साथ ही शिक्षक संवर्ग के लिए पुरानी पेंशन लागू कर दिवंगत और सेवानिवृत्त शिक्षकों के परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी है।