Gujarat Election 2022 : गुजरात में दूसरे चरण में अब तक 5 फीसदी से ज्यादा मतदान, PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने अहमदाबाद में डाला वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। सुबह साढ़े 10 बजे तक तकरीबन 5 फीसदी मतदान हो चुका था। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप्र की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी मतदान किया।

Gujarat Election 2022 : गुजरात में दूसरे चरण में अब तक 5 फीसदी से ज्यादा मतदान, PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने अहमदाबाद में डाला वोट
गुजरात चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मताधिकार का प्रयोग।

एसीएन टाइम्स @ वडोदरा । गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव में सोमवार को प्रदेश के 14 जिलों की 93 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यहां मतदान किया और लोगों से हिंदी और गुजराती में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। इस दौरान मोदी-मोदी के नारे भी गूंजे। सुबह 10.30 बजे तक यहां तकरीबन 5 फीसदी मतदान हो चुका था। 10.43 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सपरिवार मतदान किया।

 गुजरात के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण का मतदान सोमवार सुबह 8 बजे शुरू हो गया। यहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में जनता की भूमिका महत्वपूर्ण है। यह संदेश देने प्रधानमंत्री एक दिन पूर्व ही गुजरात पहुंच गए थे। सोमवार को वे अपनी मां हीरा बेन का आशीर्वाद लेने के बाद सुबह करीब 9.30 बजे रानिप में निशान पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र पहुंचे। वे भी अन्य मतदाताओं के साथ कतार में खड़े हो गए और अपने आगे खड़े लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

अपना नंबर आने पर उन्होंने मतदान किया और उसके बाद गुजरातवासियों से गुजराती और हिंदी में ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की। मतदान के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए भी उन्होंने लोगों से मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने सफल निर्वाचन के लिए चुनाव आयोग और नागरिकों का आभार भी ज्ञापित किया। वे अपने बड़े भाई सोमभाई मोदी से मिलने उनके घर भी पहुंचे। पीएम मोदी का नाम भी बड़े भाई के साथ मतदाता सूची में दर्ज है।

पहले ही ट्वीट कर बता दिया था कि कब करेंगे मतदान

 प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही ट्वीट कर गुजरात की जनता से बड़ी संख्या में मतदान करने का अपील कर दी थी। उन्होंने ट्वीट में बताया- वे सुबह करीब 9 बजे अहमदाबाद में वोट डालेंगे। इसी दिन पीएम को पुनः दिल्ली पहुंच कर वहां होने वाली भाजपा की बड़ी मीटिंग में भी शामिल होना है। गौरतलब है कि गुजरात में भाजपा 27 वर्ष से सत्ता में काबिज है। नरेंद्र मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात में मुख्यमंत्री रहे हैं। 2017 के चुनाव में यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 182 सीटों में से 99 सीटें हासिल हुईं थी।

इन्होंने हस्तियों ने डाला वोट और ये भी डालेंगे

गुजरात में अंतिम चरण में मतदान करने वालों में जो प्रमुख लोग शामिल हैं उनमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेवार इसुदन गढ़वी, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, क्रिकेटर हार्दिक पंड्या, इरफान पठान, कुणाल पांड्या आदि शामिल हैं। सुबह साढ़े 10 बजे तक 5 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका था। मतदान करने वाले प्रमुख लोगों में पीएम के अलावा उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल, हार्दिक पंड्या, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित अन्य शामिल रहे। भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद के बूथ संख्या 95 (शिलाज प्राइमरी स्कूल) में वोट डाला।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने भी पत्नी और बेटे के साथ अहमदाबाद के नारनपुरा के अंकुर में कामेश्वर मंदिर के पास नगर निगम उप क्षेत्रीय कार्यालय में वोट डाला।

61 दल, 833 उम्मीदवारों के भाग्य का आज है फैसला

दूसरे चरण में 14 जिलों में चुनाव है। कुल 61 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। 2.51 करोड़ से अधिक मतदाता के हाथों में इनका राजनीतिक भविष्य है। इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा दूसरे चरण के मतदान के लिए 26,409 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां 36 हजार ईवीएम से मतदान होना है।  26,409 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं और लगभग 36,000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का मतदान के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। मतदान के लिए 29 हजार पीठासीन अधिकारी और 84 हजार से ज्यादा मतदान अधिकारियों की तैनाती की गई है।

इन जिलों में जारी है मतदान

दूसरे चरण का मतदान 14 जिलों में जारी है। इनमें बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंच महल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदयपुर शामिल हैं। इनमें से घाटलोडिया, विरमगाम और गांधीनगर दक्षिण सबसे ज्यादा चर्चित हैं।