ब्रेकिंग न्यूज : रतलाम के बेटे आकाश जोशी ने CA इंटरमीडिएट परीक्षा में देश में हासिल की 47वीं रैंक, रतलाम CA ब्रांच ने दी बधाई

चार्टर्ड एकाउंटेंट की इंटरमीडिएट परीक्षा में रतलाम के आकाश जोशी ने देश में 47वीं रैंक के साथ उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। रतलाम सीए ब्रांच ने आकाश को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

ब्रेकिंग न्यूज : रतलाम के बेटे आकाश जोशी ने CA इंटरमीडिएट परीक्षा में देश में हासिल की 47वीं रैंक, रतलाम CA ब्रांच ने दी बधाई
आकाश जोशी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) इंटरमीडिएट परीक्षा में रतलाम के बेटे आकाश जोशी ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इस महत्वपूर्ण परीक्षा में आकाश ने देश में 47वीं रैंक हासिल कर रतलाम सीए ब्रांच और परिवार का नाम रोशन किया है। इस परीक्षा में कुल 23 हजार 861 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।

रतलाम ब्रांच के चेयरमैन मोहित श्रीमाल ने एसीएन टाइम्स को बताया कि सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 4 मार्च को घोषित हुआ। इसमें रतलाम के होनहार छात्र आकाश जोशी ने देश में 47वीं रैंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। आकाश के पिता पवन जोशी सांची दुग्ध संयत्र रतलाम में सुपरवाइजर हैं जबकि माता अनीता जोशी गृहिणी हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल रहे आकाश जोशी को चेयरमैन श्रीमाल सहित पूरी रतलाम ब्रांच और वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट गोपाल काकानी ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

दो ग्रुपों में होती है इंटरमीडिएट परीक्षा

श्रीमाल के अनुसार इंटरमीडिएट परीक्षा दो ग्रुपों में होती है। स्टूडेंट ग्रुप-1 और ग्रुप-2 में से कोई भी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। वे चाहें तो दोनों ग्रुपों की परीक्षा भी दे सकते हैं। इस वर्ष हुई ग्रुप-1 की परीक्षा में 1 लाख 8 हजार 187 प्रतिभागियों में से 15 हजार 332 (14.17 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए। वहीं ग्रुप-2 के 80 हजार 368 विद्यार्थियों में 17 हजार 813 (22.16 प्रतिशत) सफल रहे। जबकि दोनों ग्रुपों में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 48 हजार 261 थी जिसमें 6 हजार 781 (14.05 फीसदी) को सफलता हासिल हुई।

फाउंडेशन परीक्षा में यह रहा था परिणाम

श्रीमाल ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा से पहले फाउंडेशन परीक्षा होती है। इसमें उत्तीर्ण स्टूडेंट के अलावा कॉमर्स ग्रेजुएट स्टूडेंट सीधे भी इंटरमीडियट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस वर्ष देश के 533 केंद्रों पर फाउंडेशन परीक्षा हुई थी। इसमें कुल 1 लाख 10 हजार 887 (58 हजार 240 छात्र एवं 52 हजार 647 छत्राओं) परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 21.52 फीसदी (23 हजार 861) परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। इनमें 12 हजार 661 छात्र एवं 11 हजार 200 छात्राएं शामिल रहे। परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं में से पास होने वालों का प्रतिशत क्रमशः 21.74 एवं 21.27 है।

अब आगे का सफर ऐसा रहेगा

इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले स्टूडेंट्स के अब फाइनल परीक्षा देना होगी। इसके अलावा उन्हें आर्टिकलशिप भी करनी होती है। यह स्टूडेंट पर निर्भर है कि वह आर्टिकलशिप कहां करते हैं और फाइनल परीक्षा की तैयारी कहां करते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स की रतलाम ब्रांच भी पूरी मदद करती है।