एक टिकट में दो मूवी का मजा : विधायक ट्रॉफी के दौरान चौकों-छक्कों के बीच दर्शकों ने एक-दूसरे पर बरसाए बैट, स्टम्प और लट्ठ, देखें वीडियो...

रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना द्वारा आयोजित विधायक क्रिकेट ट्रॉफी में रनों के साथ ही दर्शकों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे, बैट, स्टम्प और लट्ठ भी बरसाए।

एक टिकट में दो मूवी का मजा : विधायक ट्रॉफी के दौरान चौकों-छक्कों के बीच दर्शकों ने एक-दूसरे पर बरसाए बैट, स्टम्प और लट्ठ, देखें वीडियो...
विधायक क्रिकेट ट्रॉफी में विवाद।

रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना के गांव में हुआ था बिरसा मुंडा प्रीमियर लीग क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन, फाइनल मैच में हो गया विवाद

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आप किसी खेल मैदान में क्रिकेट मैच देखने गए हों और वहां आपको गेंद और बैट के बजाय लोगों में ही दे दना-दन मच जाए तो क्या कहेंगे ? शायद हमारी तरह आपका भी जवाब हो- एक टिकट में दो फिल्मों का मजा आ गया। बीती रात रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बिरसा मुंडा प्रामियर लीग विधायक क्रिकेट ट्रॉफी में ऐसा ही हुआ।

आयोजन रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना द्वारा विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए दंतोड़िया में रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा आयोजित की गई है। इसका फाइनल मुकाबला शुक्रवार रात को हुआ। मैदान में बिलपांक और धराड़ गांव की टीमें आमने-सामने थीं। आयोजन में अतिथि ग्रामीण विधायक मकवाना सहित भाजपा के कई नेता मौजूद थे। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने और टॉस की औपचारिकता के बाद धराड़ की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी। शुरुआत हुई ही थी तभी वहां विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि लोगों ने एम्पायर को गालियां देनी शुरू कर दीं।

अभी कोई कुछ समझ पाता कि दर्शकों की भीड़ भी मैदान पर पहुंच गई। भीड़ में धराड़ और बिलपांक दोनों ही गांवों के लोग थे। कहा-सुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक जा पहुंचा। कोई बैट तो कोई स्टम्प से वार करने शुरू कर दिए। लाठियां और लात-घूंसे भी खूब चले। घटना में दो लोग घायल भी हो गए।

इनाम की राशि बांटी तब शांत हुआ विवाद

मारपीट में हाथ आजमाने वालों की भीड़ में भाजपा और भाजयुमो के नेता भी नजर आए। लोगों ने भाजयुमो के नेता को तो पकड़ भी लिया था लेकिन वे अगले ही पल भीड़ में घुसकर नजरों से ओझल हो गए। स्थिति बेकाबू होती देख वरिष्ठ नेता हरकत में आए और दोनों पक्षों को समझाइश दी। इसके बाद फाइनल मैच के इनाम की राशि दोनों टीमों में बाराबर-बराबर बांटा गया तब जाकर विवाद शांत हुआ।