बिग ब्रेकिंग : शीतलहर के कारण रतलाम में नर्सरी से 5वीं तक के स्कूलों में 8 जनवरी तक का अवकाश घोषित, 6ठी से 8वीं तक का समय भी बदला
रतलाम के प्राथमिक स्कूलों में 8 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया गया है। कक्षा 6ठी से 8वीं तक तक के स्कूलों का समय भी बदल दिया गया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । लगातार गिरते तापमान और शीतलहर के कारण रतलाम जिले के कक्षा नर्सरी से 5वीं तक के सभी स्कूलों में 8 जनवरी तक का अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस दौरान शिक्षकों को कर्त्तव्य स्थल पर उपस्थित रहना होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी के. सी. शर्मा ने बुधवार को देर शाम आदेश जारी किए। इसमें बताया गया है कि रतलाम जिले में शीतऋतु के प्रभाव से तापमान में आई लगातार गिरावत, शीत लहर के प्रकोप के कारण कक्षा नर्सरी से 5वीं तक के स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए 8 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित किया गया है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह अवकाश सभी शासकीय, अशासकीय और सीबीएसई विद्यालयों के विद्यार्थियों और आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए लागू होगा।
6ठी से 8वीं तक के स्कूल सुबह 10.30 बजे से लगेंगे
जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार 8 जनवरी तक कक्षा 6ठी से 8वीं तक की कक्षाओं का संचालन अब सुबह 10.30 बजे से हो सकेगा। ये कक्षाएं इससे पूर्व संचालित नहीं की जा सकेंगी। हाईस्कूल और हायर सेकंडरी कक्षाओं का समय यथावत रहेगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षकों को अपने विद्यालयों में निर्धारित समय में उपस्थित रहना होगा।
बच्चों का स्वास्थ्य बड़ी प्राथमिकता
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया प्रदेश सहित देशभर में शीतलहर का प्रकोप है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए ही प्राथमिक कक्षाओं और आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए अवकाश घोषित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए थे। अब 6ठी से 8वीं तक की कक्षाओं का संचालन भी सुबह 10.30 बजे से पहले नहीं किया जा सकेगा।