CM राइज विनोबा स्कूल लाइट हाउस घोषित, अन्य स्कूलों के लिए बनेगा प्रेरणा स्रोत, उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर व प्रधान अध्यापक सीमा चौहान को भोपाल में मिला स्मृति चिह्न

रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल को लाइट हाउस घोषित किया गया है। इससे अब यह स्कूल अन्य स्कूलों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा और यहां सीखने-सिखाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

CM राइज विनोबा स्कूल लाइट हाउस घोषित, अन्य स्कूलों के लिए बनेगा प्रेरणा स्रोत, उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर व प्रधान अध्यापक सीमा चौहान को भोपाल में मिला स्मृति चिह्न
लाइट हाउस घोषित होने के बाद उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर और प्रधान अध्यापक सीमा चौहान स्कूल शिक्षा संचालनालय से मिले स्मृति चिह्न के साथ।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लाइट हाउस के रूप में चिह्नित किया गया है। इसके लिए भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में आयुक्त लोक शिक्षण शिल्पा गुप्ता ने स्कूल के उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर और प्रधान अध्यापक सीमा चौहान को लाइट हाउस का स्मृति चिह्न भेंट किया। 

जानकारी के अनुसार मप्र के 274 सीएम राइज स्कूलों में से कुछ पैरामीटर्स के आधार पर 68 स्कूलों का लाइट हाउस के रूप में चयन किया गया है। इसमें रतलाम का सीएम राइज विनोबा स्कूल भी शामिल है। प्राचार्य संध्या वोरा ने बताया लाइट हाउस स्कूल के माध्यम से गुणवत्ता और निरंतरता की श्रेष्ठ शिक्षण परम्परा को अन्य स्कूलों तक भी ले जाया जाएगा। उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि स्कूल में आने वाले समय में अन्य शासकीय स्कूलों के लिए सीखने-सिखाने की एक प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें स्कूल प्रैक्टिसेज, टीम बिल्डिंग प्रोसेस, एकेडमिक उन्नयन, स्टैक होल्डर की भागीदारी सहित स्कूल से जुड़े सभी विषय रहेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी ने दी शुभकामनाएं

सनद रहे कि सीएम राइज विनोबा रतलाम का एकमात्र शासकीय स्कूल है जहां अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में कक्षा 1 से 12 तक की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। स्कूल के परीक्षा परिणाम, अन्य गतिविधियों में सफल भागीदारी सहित शिक्षकों के प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम अनुकरणीय हैं। विद्यालय की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी के. सी. शर्मा, सहायक संचालक राहुल मंडलोई, योजना अधिकारी जितेंद्र जोशी आदि ने स्कूल परिवार को शुभकामनाएं दी हैं।