रेलवे ब्रेकिंग : 36 घंटे बाद रात 11.45 बजे अमरगढ़-पंचपिपलिया अप ट्रैक से गुजरी गुड्स ट्रेन, 1 हजार कर्मचारियों ने दिन-रात एक कर सुधारा रेलवे ट्रैक, रेलवे बोर्ड सदस्य ने कही यह बड़ी बात

रतलाम रेल मंडल के अमरगढ़-पंचपिपलिया खंड पर सोमवार रात करीब 11.45 बजे रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई। ट्रैक सुधारने में 36 घंटे और करीब 1 हजार अधिकारी-कर्मचारी लगे।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । काफी ऊंचाई पर स्थित जंगली इलाका, आने-जाने के लिए रेलमार्ग के अलावा कोई अन्य रास्ता नहीं और लगातार बारिश के बावजूद रेलकर्मियों ने बड़ा काम कर दिखाया। करीब 1 हजार से अधिक कर्मचारियों ने 36 घंटे तक दिन-रात एक कर सोमवार रात करीब 11.45 बजे रतलाम रेल मंडल के अमरगढ़-पंचपिपलिया रेलखंड पर यातायात बहाल कर दिया। इस दौरान रेलवे बोर्ड के सदस्य (इन्फ्रा) आर. एन. सुनकर और मंडल रेल प्रबंधक रजनीश सिंह सहित आला अधिकारी मौजूद रहे और अमले का उत्साहवर्धन करते रहे।

रतलाम - गोधरा खंड में भारी बारिश के कारण किलोमीटर संख्या 597 पर अप ट्रैक धंस गया था। जानकारी मिलते ही मंडल रेल प्रशसन हरकत में आया और उसे दुरस्त करने का काम शुरू कर दिया था। मौसम और भौगोलिक परिस्थितियां अत्यंत प्रतिकूल होने के बाद भी रेलवे के आला अधिकारी और सैकड़ों कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और ट्रैक सुधारने का काम शुरू कर दिया था। लगातार बारिश के कारण ट्रैक को ठीक करने में परेशानी आ रही थी लेकिन रेलकर्मियों ने हार नहीं मानी और सोमवार रात को रेल यातायात बहाली के बाद ही दम लिया।

रेलवे ट्रैक को हुए नुकसान का पता चलते ही रेलवे बोर्ड सदस्य आर. एन. सुनकर रविवार शाम रतलाम पहुंच गए थे। वे स्वयं घटनास्थल पर मौजूद रह कर रिस्टोरेशन के कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे थे। रतलाम डीआरएम रहे सुनकर ने एसीएन टाइम्स से विशेष चर्चा में बताया कि सोमवार रात करीब 11.00 बजे रेलवे ट्रैक सही कर लिया गया। इसके बाद रात करीब 11.45 बजे गुड्स ट्रेन निकाली गई। इसके बाद पैसेंजर ट्रेनों की आवाजी शुरू हुई।

पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों के कर्मचारी और संसाधन लगे

रेलवे बोर्ड सदस्य सुनकर ने बताया ट्रैक कई जगह से खराब हुआ था किंतु 200 मीटर का हिस्सा ज्यादा क्षतिग्रस्त हुआ था। जहां ट्रैक खराब हुआ वह पाइंट काफी ऊंचाई वाला होकर जंगल का इलाका है। यहां तक पहुंचने के लिए कोई अन्य रास्ता नहीं था। फिर भी हमारे कर्मचारियों ने कर दिखाया। सुनकर के अनुसार काम पूरा होने में तकरीबन 36 घंटे का वक्त लगा और 1 हजार से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों ने पसीना बहाया। इनमें रतलाम रेल मंडल के अलावा पश्चिम रेलवे के लगभग सभी मंडलों का अमला और संसाधन लगे। पश्चिम मध्य रेलवे के अमले की भी मदद ली गई। ट्रैक मशीन, जेसीबी, डंपर, पोकलेन, क्रेन इत्यादि साइट पर लगाए गए। फिहलाल रेलवे को आर्थिक नुकसान की गणना नहीं की जा सकी है।

पेट्रोलिंग को और प्रभावी बनाने के निर्देश

रेलवे के आला अधिकारी सुनकर ने बताया कि रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग लगातार की जाती है। इसके चलते ही रेलवे ट्रैक डैमेज होने की जानकारी समय पर मिल सकी और तत्काल ट्रैक को सस्पेंड कर रेल यातायात रोक दिया गया। एहतियात के तौर पर पेट्रोलिंग को और प्रभावी बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। रेलवे बोर्ड सदस्य सुनकर ने बताया दो दिन पूर्व रेलवे ट्रैक पर पत्थर गिरने पर सूझबूझ का परिचय देते हुए बड़ा हादसा रोकने वाले चालक सहित अन्य कर्मचारियों को महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कृत कराया जाएगा।

डाउन लाइन से ही गुजारी डाउन और अप ट्रेनें

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार अमरगढ़ पंचपिपलिया के बीच रेलवे ट्रैक सस्पेंड होने के कारण ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा था। रेल यात्रियों को ज्यादा असुविधा न हो इसके लिए डाउन लाइन से ही कई अप और डाउन ट्रेनों को सावधानी पूर्वक गुजारा गया। बावजूद कई ट्रेनें निरस्त करना पड़ीं और कई रिशेड्यूल हुईं। कई ट्रेनों को बदले रूट से चलाया गया। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर जारी करने के साथ ही हेल्पसेंटर भी स्थापित किए गए थे। स्टेशनों पर लगातार उद्घोषणा भी की गई।

यह भी देखें... रेल हादसा : दर्शन सुफरफास्ट ट्रेन के आगे पहाड़ से गिरा बड़ा पत्थर, ...और फिर हो गया ऐसा, देखें लाइव वीडियो...

सोमवार रात 9.30 बजे तक ये ट्रेनें हुईं प्रभावित

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया

  1. 18 सितम्‍बर, 2023 को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22654 निजामुद्दीन तिरूवनंतपुरम एक्‍सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-कल्‍याण-पनवेल जाएगी
  2. 18 सितम्‍बर, 2023 को चंडीगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12450 चंडीगढ़ मडगांव एक्‍सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-कल्‍याण-पनवेल जाएगी
  3. 17 सितम्‍बर, 2023 को बरौनी से चली गाड़ी संख्‍या 19038 बरौनी बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा जाएगी
  4. 17 सितम्‍बर, 2023 को गाजीपुर सिटी से चली गाड़ी संख्‍या 20942 गाजीपुर सिटी बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-चलथान-भेस्‍तान-वापी जाएगी
  5. 17 सितम्‍बर, 2023 को वाराणसी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19168 वाराणसी अहमदाबाद एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-उदयपुरसिटी-असारवा चलेगी।
  6. 18 सितम्‍बर, 2023 को योगनगरी ऋषिकेश से चली गाड़ी संख्‍या 22660 योगनगरी ऋषिकेश कोच्‍चुवेली एक्‍सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-कल्‍याण-पनवेल
  7. 17 सितम्‍बर, 2023 को गोरखपुर से चली गाड़ी संख्‍या 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-उदयपुरसिटी-असारवा
  8. 18 सितम्‍बर, 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12917 अहमदाबाद निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस वाया असारवा-चित्‍तौड़गढ़-रतलाम
  9. 18 सितम्‍बर, 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 04168 अहमदाबाद आगरा कैंट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस वाया असारवा-चित्‍तौड़गढ़-रतलाम
  10. 18 सितम्‍बर, 2023 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09622 बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस वाया वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर
  11. 18 सितम्‍बर, 2023 को सोमनाथ से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11465 सोमनाथ जबलपुर एक्‍सप्रेस वाया असारवा-चित्‍तौड़गढ़-रतलाम
  12. 18 सितम्‍बर, 2023 को गांधीनगर कैपिटल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19309 गांधीनगर कैपिटल इंदौर शांति एक्‍सप्रेस वाया असारवा-चित्‍तौड़गढ़-रतलाम
  13. 17 सितम्‍बर, 2023 को बान्‍द्रा टर्मिनसल से चली गाड़ी संख्‍या 20941 बान्‍द्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी एक्‍सप्रेस वाया भेस्‍तान-चलथान-जलगांव-खंडवा-इटारसी-भोपाल-नागदा
  14. 17 सितम्‍बर, 2023 को मुम्‍बई सेंट्रल से चली गाड़ी संख्‍या 12955 मुम्‍बई सेंट्रल-जयपुर एक्‍सप्रेस वाया वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर-जयपुर
  15. 17 सितम्‍बर, 2023 को मडगांव से चली गाड़ी संख्‍या 22413 मडगांव निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस वाया उधना-जलगांव-भुसालव-इटारसी-खंडवा-ग्‍वालियर-मथुरा जं. चलेगी
  16. 17 सितम्‍बर, 2023 को आगरा कैंट से चली गाड़ी संख्‍या 04167 आगरा कैंट अहमदाबाद वाया रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-चंदेरिया-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद चलेगी।
  17. 17 सितम्‍बर, 2023 को ओखा से चली गाड़ी संख्‍या 15046 ओखा गोरखपुर एक्‍सप्रेस अपने नियमित मार्ग से जाएगी।
  18. 18 सितम्‍बर, 2023 की गाड़ी संख्‍या 04125 सुबेदारगंज बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-खंडवा-जलगांव-चलथान-भेस्‍तान-वापी

यह भी देखें... रेल हादसे का ऐसा असर : 5 ट्रेनें करना पड़ी रद्द, 4 को बीच में रोका, 8 चल रहीं 1 से 4 घंटे की देरी से

ये ट्रेनें निरस्त रहीं

  1. 18 सितम्‍बर, 2023 की गाड़ी संख्‍या 12944 इंदौर दौंड एक्‍सप्रेस
  2. 18 सितम्‍बर, 2023 की गाड़ी संख्‍या 19340 भोपाल दाहोद नागदा स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट नागदा-दाहोद के मध्‍य निरस्‍त
  3. 18 सितम्‍बर, 2023 की गाड़ी संख्‍या 12962 इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस
  4. 18 सितम्‍बर, 2023 की गाड़ी संख्‍या 09358 रतलाम दाहोद स्‍पेशल
  5. 18 सितम्‍बर, 2023 की गाड़ी संख्‍या 09357 दाहोद रतलाम स्‍पेशल
  6. 18 सितम्‍बर, 2023 को कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19820 कोटा वडोदरा एक्‍सप्रेस रतलाम स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट रतलाम –वडोदरा के मध्‍य निरस्‍त
  7. 18 सितम्‍बर, 2023 की गाड़ी संख्‍या 09382 रतलाम दाहोद स्‍पेशल निरस्‍त
  8. 18 सितम्‍बर, 2023 की गाड़ी संख्‍या 09350 दाहोद आनंद स्‍पेशल निरस्‍त
  9. 18 सितम्‍बर, 2023 की गाड़ी संख्‍या 12471 बान्‍द्रा टर्मिनस श्री माता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस निरस्‍त
  10. 18 सितम्‍बर, 2023 की गाड़ी संख्‍या 12925 मुम्‍बई सेंट्रल अमृतसर एक्‍सप्रेस निरस्‍त
  11. 18 सितम्‍बर, 2023 की 12955 मुम्‍बई सेंट्रल जयपुर एक्‍सप्रेस निरस्‍त
  12. 18 सितम्‍बर, 2023 की 12953 मुम्‍बई सेंट्रल हजरत निजामुद्दीन अगस्‍त क्रांति एक्‍सप्रेस निरस्‍त
  13. 18 सितम्‍बर, 2023 की 12956 जयपुर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस निरस्‍त
  14. 18 सितम्‍बर, 2023 की 12961 मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर अवंतिका एक्‍सप्रेस निरस्‍त
  15. 18 सितम्‍बर, 2023 की गाड़ी संख्‍या 01905 कानपुर सेंट्रल अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस निरस्‍त
  16. 19 सितम्‍बर, 2023 की गाड़ी संख्‍या 09382 रतलाम दाहोद मेमू स्‍पेशल
  17. 19 सितम्‍बर, 2023 की गाड़ी संख्‍या 09381 दाहोद रतलाम मेमू स्‍पेशल

यह भी देखें... बारिश ने रोकी 39 ट्रेनों की राह : अमरगढ़-पंचपिपलिया के बीच लगातार बदल रहा ट्रैक पैरामीटर, अप ट्रैक सस्पेंडेड, 28 ट्रेन के रूट बदले, 7 रद्द, 4 शॉर्ट टर्मिनेट

निरस्त ट्रेन

  1. 19 सितम्‍बर, 2023 की गाड़ी संख्‍या 22943 दौंड इंदौर एक्‍सप्रेस निरस्त रहेगी।

ये ट्रेनें रिशेड्यूल की गईं

  1. 18 सितम्‍बर की गाड़ी संख्‍या 12938 हावड़ा गांधीधाम गरबा एक्‍सप्रेस, हावड़ा से 19 सितम्‍बर, 2023 को 19.40 बजे चलेगी
  2. 17 सितम्‍बर की गाड़ी संख्‍या 04712 बान्‍द्रा टर्मिनस बीकानेर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जिसका निर्धारित प्रस्‍थान समय 19.25 बजे है। यह 18 सितम्‍बर, 2023 को बान्‍द्रा टर्मिनस से 20.30 बजे रिशेड्यूल
  3. 18 सितम्‍बर की गाड़ी संख्‍या 19037 बान्‍द्रा टर्मिनस बरौनी एक्‍सप्रेस जिसका निर्धारित प्रस्‍थान समय 22.00 बजे है बान्‍द्रा टर्मिनस से 19 सितम्‍बर, 2023 को 04.00 बजे चलेगी।
  4. 18 सितम्‍बर की गाड़ी संख्‍या 19020 हरिद्वार बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस, हरिद्वार से 18.30 बजे चलेगी
  5. 17 सितम्‍बर की गाड़ी संख्‍या 22193 दौंड ग्‍वालियर एक्‍सप्रेस, 18 सितम्‍बर, 2023 को 15.10 बजे रिशेड्यूल
  6. 18 सितम्‍बर की गाड़ी संख्‍या 20935 गांधीधाम इंदौर एक्‍सप्रेस जिसका निर्धारित प्रस्‍थान समय 18.15 है, 22.15 बजे जाएगी।
  7. 18 सितम्‍बर, 2023 की गाड़ी संख्‍या 04168 अहमदाबद आगरा कैंट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जिसका निर्धारित प्रस्‍थान समय 14.40 बजे है, 19 सितम्‍बर, 2023 को 00.15 बजे जाएगी
  8. 18 सितम्‍बर की गाड़ी संख्‍या 09622 बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, जिसका निर्धारित समय 17.45 बजे है 19.45 बजे रिशेड्यूल किया गया।
  9. 19 सितम्‍बर, 2023 की गाड़ी संख्‍या 12475 हापा श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस जिसका निर्धारित प्रस्‍थान समय 08.30 बजे है, 13.00 बजे रिशेड्यूल किया गया है।