रतलाम : स्ट्रॉन्ग रूम जाने के एक रास्ते की टूटी मिली सील, कांग्रेस को गड़बड़ी की आशंका, डीएम बोले- स्ट्रॉन्ग रूम सुरक्षित, शिकायत झूठी

रतलाम नगर निगम के चुनाव की ईवीएम रखने के लिए बने स्ट्रॉन्ग रूम के एक रास्ते की सील टूटी होने की खबर ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया। जानकारी मिलते ही राजनीतिक दलों के नेता व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन के अनुसार स्ट्रॉंन्ग रूम सुरक्षित है।

रतलाम : स्ट्रॉन्ग रूम जाने के एक रास्ते की टूटी मिली सील, कांग्रेस को गड़बड़ी की आशंका, डीएम बोले- स्ट्रॉन्ग रूम सुरक्षित, शिकायत झूठी
स्ट्रॉन्ग रूम की सील टूटने का आरोप लगाते कांग्रेस के प्रतिनिधि।

शहर के आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में बना है स्ट्रॉन्ग रूम, सीसीटीवी कैमरे भी बंद होने की बात सामने आई

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मप्र के रतलाम शहर में नगरीय निकाय चुनाव की ईवीएम रखने के लिए आर्टस एंड साइंस कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम जाने के एक रास्ते के दरवाजे की सील टूटी मिलने का मामला सामने आया है। यहां लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी बंद रहने की बात कही जा रही है। जानकारी मिलते ही कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए थे। कांग्रेस ने गड़बड़ी की आशंका जताई है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी का कहना है कि सील सुरक्षित है। उन्होंने शिकायत झूठी बताई है।

शनिवार को उस समय प्रशानिक हलके में हड़कंप मच गया जब आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में बने स्ट्रॉन्ग रूम के दो में से एक रास्ते के दरवाजे की सील टूटी मिली। सील टूटी होने की भनक मिलते ही कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट, पूर्व महापौर पारस दादा, शहर कांग्रेस के प्रशासनिक कार्य प्रभारी पीयूष बाफना सहित  अन्य मौके पर पहुंच गए। उन्होंने इसकी जानकारी प्रशासन और मीडिया को भी दी। इससे जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इधर, भाजपा से जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय सहित अन्य भी मौके पर पहुंच गए थे। सभी की मौजूदगी में जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यवंशी ने स्ट्रॉन्ग रूम और वहां तक पहुंचने के रास्तों का अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ. अशोक भार्गव भी मौजूद थे।

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी व मीडिया को बताया स्ट्रॉन्ग रूप पहुंचने के दो रास्ते हैं जिनमें से एक पर पुलिस व प्रशासन का पहरा है। दूसरे में पहरा नहीं है। उस वाले रास्ते के दरवाजे पर लगी सील कॉलेज के कर्मचारी जब चाहे खोल कर ऊपर आ-जा सकते हैं जिससे स्ट्रॉन्ग रूम असुरक्षित है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने बताया कि दूसरे रास्ते से कोई भी ऊपर स्ट्रॉन्ग रूम जा सकता है। इस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उस रास्ते से होकर स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचने वाले स्थान को प्लाई से पैक कराने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा स्ट्रॉन्ग रूम पूरी तरह सुरक्षित है, उसकी सील को भी कुछ नहीं हुआ है।

भाजपा हार नहीं पचा पा रही, गड़बड़ी की आशंका

आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूप के दो रास्ते हैं। एक रास्ता सुरिक्षित नहीं है। वहां दो ताले लगे थे जिनकी सील टूटी पाई गई। इस रास्ते से ऊपर स्ट्रॉन्ग रूम तक जाया ज सकता है। यहां लगे कैमरे भी खराब थे। इस पर आपत्ति ली गई है। भाजपा अपनी हार पचा नहीं पा रही है जिससे आशंका है कि वह किसी भी तरह की गड़बड़ी का प्रयास कर सकती है। प्रशासन भी अभी तक उसका सहयोग करता आया है। हमें गड़बड़ी होने की पूरी आशंका है।

पीयूष बाफना, प्रशासनिक कार्य प्रभारी, शहर कांग्रेस कमेटी, रतलाम

एक ही रास्ते पर है पहरा, दूसरा असुरक्षित

स्ट्रॉन्ग रूम दो रास्तों से होकर पहुंचा जा सकता है। पहरा एक ही रास्ते पर लगाया गया है, दूसरा रास्ता असुरक्षित है। इस रास्ते से स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुचने के स्थान को पैक भी नहीं किया गया है। इससे वहां से कभी भी कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति स्ट्रॉन्ग रूम पहुंच कर गड़बड़ी कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी उक्त स्थान प्लाई लगाकर पैक करने के लिए आश्वस्त किया है।

पारस दादा, पूर्व महापौर

किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई

स्ट्रॉन्ग रूम की सील टूटने की जानकारी मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो ऐसा कुछ भी नहीं मिला। जिस रास्ते की जिस सील के टूटी होने की बात कही जा रही है वहां कॉलेज के परीक्षा विभाग की पुरानी सील है, ना कि स्ट्रॉन्ग रूम की। स्ट्रॉन्ग रूम की सील सुरक्षित है। किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है।

प्रदीप उपाध्याय, जिला महामंत्री- भारतीय जनता पार्टी, रतलाम

सील को किसी ने छुआ तक नहीं, कैमरे भी चालू, शिकायत झूठी

हमारे कांग्रेस के प्रत्याशी मयंक जाट के प्रतिनिधि पीयूष बाफना को लगा था कि सील टूट गई है। खुद उन्होंने, कांग्रेस व भाजपा प्रतिनिधियों तथा आब्जर्वर ने भी देखा कि सील को कुछ नहीं हुआ। किसी ने छुआ तक नहीं। कैमरे का सिर्फ डिस्प्ले कुछ समय के लिए बंद हुआ होगा, रिकॉर्डिंग चालू थी। शिकायत झूठी पाई गई।

नरेंद्र सूर्यवंशी, जिला निर्वाचन अधिकारी, रतलाम