रतलाम में कौन करने वाला है 250 करोड़ रुपए का निवेश और देगा 6 हजार लोगों को रोजगार, विधायक काश्यप से किसने की मुलाकात और मांगी जमीन
रतलाम के पास नया निवेश क्षेत्र विकसित होने के द्वारा खुलते ही यहां रोजगार और विकास के नए द्वार भी खुलने जा रहे हैं। रेनकोट बनाने वाली झील कंपनी ने रतलाम में 250 करोड़ रुपए निवेश का निर्णय लिया है। इससे 6 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
रतलाम निवेश क्षेत्र की ओर आकर्षित हो रहे निवेशक, झील रेन वियर ने 250 करोड़ रुपए का निवेश करने का दिया प्रस्ताव, मांगी 50 हेक्टेयर जमीन
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । 8 लेन एक्सप्रेस हाई-वे के समीप रतलाम में विकसित होने वाले विशेष निवेश क्षेत्र के प्रति निवेशक आकर्षित हो रहे हैं। रेनकोट एवं ठण्ड के कपड़ों का प्रतिष्ठित ब्रांड झील रेन वियर रतलाम के विशेष निवेश क्षेत्र में 250 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इस प्रतिष्ठित ब्रांड ने रतलाम के निवेश क्षेत्र में अपनी इकाई स्थापित करने के लिए मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम से 50 हेक्टर भूमि देने की मांग की है।
झील रेन वियर कंपनी के प्रबंधकों प्रबंधक रोहित त्रिवेदी, चिराग त्रिवेदी एवं विनोद जैन ने मुम्बई में विधायक चेतन्य काश्यप से उनके निज निवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्लांट स्थापना को लेकर चर्चा की। काश्यप ने उन्हें आश्वस्त किया कि भूमि आवंटन में सहयोग देंगे। वे जल्द ही रतलाम में इकाई आरंभ कर उत्पादन आरंभ करें। कंपनी के प्रबंधकों ने विधायक काश्यप को बताया कि कंपनी विभिन्न चरणों में 250 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
प्रथम चरण में होगा 100 करोड़ का निवेश, 600 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
प्रथम चरण में 100 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इससे 6 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। कंपनी अपनी इकाई में उत्पादन आरंभ करने से पूर्व स्थानीय लोगों को 3 माह का प्रशिक्षण देगी। जिसके तहत रेनकोट एवं ठण्ड से संबंधित कपड़ों को सिलने तथा वेल्डिंग संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। कंपनी की वर्तमान में महाराष्ट्र भिवण्डी, वसई एवं डूंगरपुर में इकाइयां संचालित है। कंपनी द्वारा मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम को रतलाम निवेश क्षेत्र में 50 हेक्टेयर भूमि आवंटन हेतु 14 मार्च को मांग-पत्र दे दिया गया है। विधायक काश्यप ने कंपनी प्रबंधकों के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि भूमि आवंटन में पूरा सहयोग करेंगे। कंपनी रतलाम में अपनी इकाई स्थापित कर उत्पादन आरंभ करें, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार सुअवसर प्राप्त हो सके।