बच्चों का भैया, युवाओं का साथी और बुजुर्गों की लाठी बने जीवन सिंह का किसानों से वादा- हर हाल में बंद होगी खाद की कालाबाजारी

जावरा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर ने मंगलवार को जनसंपर्क के दौरान किसानों को खाद की कालाबाजारी से मुक्ति दिलाने का वादा किया। इस दौरान उन पर जेसीबी से पुष्पवर्षा की गई।

बच्चों का भैया, युवाओं का साथी और बुजुर्गों की लाठी बने जीवन सिंह का किसानों से वादा- हर हाल में बंद होगी खाद की कालाबाजारी
जीवन सिंह शेरपुर को आशीर्वाद देती बुजुर्ग महिला।

एसीएन टाइम्स @ जावरा । निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ रही है। लोग जैसे-जैसे उनके संपर्क में आ रहे हैं, वैसे-वासे विरोधियों द्वारा फैलाए गए झूठ और अफवाहों के गुब्बारे भी एक-एक कर फूट रहे हैं। बच्चों ने तो उन्हें अपना जीवन भैया मान लिया है तो युवाओं के लिए वे साथी हैं। वहीं बुजुर्गों को चलते समय सहारा देने वाली लाठी महसूस हो रहे हैं। इस स्नेह ने जीवन सिंह के जोश और उत्साह में भी वृद्धि की है जिससे प्रतिद्वंद्वियों की नींद ही हराम हो गई है। मंगलवार को उन्होंने किसानों से वादा किया कि- हरहाल में खाद की कालाबाजारी बंद होकर रहेगी।

जावरा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर ने मंगलवार को ठीकरिया, रानीगांव, बछोड़िया, नवेली, भाटखेड़ा, मावता व अन्य गांवों में जनसंपर्क किया। वे बुधवार को मुंडली, मुडंलाराम, चिकलाना, कालूखेड़ा सहित अन्य गांवों में जनसमर्थन जुटाया। सबसे ज्यादा उत्साह बड़े, बुजुर्ग, युवाओं और बहनों में देखने को मिल रहा है जो जगह-जगह पुष्प वर्षा कर जीवन सिंह शेरपुर का स्वागत कर रहे हैं। मंगलवार को भी लोगों ने तिलक लगाकर, जेसीबी से पुष्प वर्षा कर और फलों से तौल कर अपना स्नेह प्रदर्शित किया। उन्हें मिल रहे इस जनसमर्थन ने जावरा विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पंडितों के गणित गड़बड़ा दिए हैं। बदलते चुनावी समीकरणों के कारण विरोधियों में हलचल पैदा कर दी है। इसकी एक बड़ी वजह जीवन सिंह के बेबाक बयान है जो लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रलोभन से ज्यादा प्रभावित कर रही है।

नेता नहीं, बुजुर्गों और माताओं का बेटा हूं, आपके सारे सुख-दुख मेरे हैं

जीवन सिंह शेरपुर ने जनसंपर्क के दौरान लोगों से कहा कि चुनाव आते ही कुछ मौकापरस्त लोग अचानक ही आपके सामने नजर ने लगे हैं। आज से पहले उन्हें आपने कभी नहीं देखा होगा। ये वही लोग हैं जो एक बार आएंगे और फिर शक्ल तक नहीं दिखाएंगे। यही वह वक्त है जब आप सभी को यह तय करना है कि आपको विकास करने वालों को वोट देना है या भ्रमित व झूठे वादे करने वाले को। किसानों को यूरिया खाद मिलने में बड़ी दिक्कत आ रही है, क्योंकि इसकी कालाबाजारी हो रही। यह समस्या आज की नहीं है। बावजूद किसी नेता ने आवाज़ नहीं उठाई। आपकी बात मैं उठाऊंगा, मैं आपकी आवाज बनूंगा। यह कालाबाजारी अब बंद होकर रहेगी।

भाजपा नेता नहीं चाहते उनके परिवार के अलावा कोई सांसद-विधायक बने

जीवन सिंह ने कहा कि इस बार दोनों ही पार्टियों के खिलाफ जनता चुनाव लड़ रही है। इसलिए दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों की नींद उड़ गई है। भाजपा के कुछ नेता यह नहीं चाहते कि उनके परिवार के अलावा भी कोई सांसद या विधायक बने। यही कारण है इन्हीं के पार्टी के नेताओं को चुनाव में हराने के लिए लगे रहते हैं। दरअसल, इनको पता है कि अगर किसी और ने चुनाव जीतकर विधानसभा का टिकट मांग लिया तो उनके बेटे का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा।

पूरे मध्यप्रदेश में गूंजेगी आपकी आवाज

जीवन सिंह शेरपुर का लोगों से कहना है कि आपकी आवाज पूरे मध्य प्रदेश में गूंजेगी। आपको इस बात पर गर्व होगा कि आपने ऐसा विधायक चुना जो आपकी लड़ाई मध्य प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में लड़ने को तत्पर है।