रतलाम में सनसनीखेज वारदात : प्रॉपर्टी व्यवसायी राजेस वासन की घर में घुसकर हत्या, घर की तीसरी मंजिल में निर्वस्त्र मिला शव
रतलाम के राजीवनगर में एक प्रॉपर्टी व्यवसायी का निर्वस्त्र अवस्था में शव मिला है। पुलिस ने हत्या का अंदेशा जताया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के राजीवनगर क्षेत्र स्थित एक मकान में प्रॉपर्टी ब्रोकर की संधिग्ध अवस्था में लाश मिली है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटनास्थल का नजारा देखने के बाद मामला हत्या का बताया जा रहा है। जानकारी मिलते ही एपी व थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंच गए थे। पुलिस जांच कर रही है।
औद्योगिक थाना क्षेत्र के राजीव नगर (इंद्रलोक नगर) में प्रॉपर्टी ब्रोकर 45 वर्षीय राजेश पुत्र इंद्रजीत वासन की उसके ही घर की तीसरी मंजिल के कमरे में हत्या कर दी गई है। हत्या से पहले आरोपियों ने केबल से उसके हाथ-पैर बांध दिए। मुंह पर टेप भी चिपका दिया गया था ताकि मारपीट के दौरान उसकी आवाज बाहर न सुनाई दे। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि हत्या में दो या उससे अधिक आरोपी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस तलाश कर रही है।
बड़ा व छोटा भाई मां के साथ रहते हैं
बताया जा रहा है कि राजेश प्रॉपर्टी खरीदने व बेचने का काम करता था। वह राजीवनगर में कई वर्षों से अकेला ही रह रहा था। बड़ा भाई सतीश, छोटा संदीप वासन पीएंडटी कॉलोनी में मां दर्शना के साथ रहते हैं। वे रोज सुबह व शाम मां से मिलने उनके पास जा था। दो दिन से वह मां के पास मिलने नहीं गया था।
दो दिन से मां से मिलने नहीं गया था
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को मां ने विनोबानगर निवासी अपनी बेटी सीमा को फोन कर बताया था कि राजेश दो दिन से मिलने नहीं आया है। उसके बारे में जानकारी निकालो। इस पर सीमा ने डीजल शे़ड में कार्यरत पति कृष्णमोहन शर्मा को कॉल कर जानकारी दी। शाम को ड्यूटी के बाद वे दोस्त शिवनारायण केमा के साथ राजेश के घर पहुंचे। दरवाजा अटका हुआ था। दोनों अंदर गए और दूसरी व तीसरी मंजिल पहुंचे। सभी जगह सामान बिखरा था। तीसरा मंजिल के कमरे में पलंग के पास फर्श पर राजेश निर्वस्त्र पड़ा था। शरीर पर चोटों के निशान थे। नाक व सिर से खून निकला था। हाथ केबल से बंधे थे और मुंह पर टेप चिपका था।
सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही पुलिस
जानकारी मिलने पर राजेश के भांजे तुषार ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अय्यूब खान पुलिस बल के साथ पहुंचे और वरुष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। पता चलते ही एसपी अभिषेक तिवारी, सीएसपी हेमंत चौहान, माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव, हाट रोड चौकी प्रभारी मुकेश सस्तिया सहित अन्य भी पहुंच गए। उन्होंने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।