JOB Alert ! रतलाम जिले में 17 से 24 फरवरी तक होगा रोजगार मेलों का आयोजन, जानिए- कब कहां संवर सकती है आपकी किस्मत

जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए जिले में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। विकासखंड स्तर पर इन मेलों का आयोजन 17 से से 24 फरवरी तक होगा।

JOB Alert ! रतलाम जिले में 17 से 24 फरवरी तक होगा रोजगार मेलों का आयोजन, जानिए- कब कहां संवर सकती है आपकी किस्मत

एसीएन टाइम्स @  रतलाम । कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा भारत की आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत जिले की समस्त जनपद पंचायतों में विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। ये मेले 17 से 24 फरवरी तक अलग-अलग विकासखंडों में होंगे। आयोजन सुबह 11.00 से शाम 4.00 बजे तक होगा।

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े ने बताया विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेलों में विभिन्न कंपनियों द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। स्वरोजगार शिविर का आयोजन भी होगा।रोजगार मेलों में सिक्युरिटी गार्ड सहित विभिन्न कम्पनी भाग लेंगी। मेलों में प्रतिभागिता करने वाले युवाओं को शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जाएगी। उनके ऋण प्रकरण भी तैयार किए जाएंगे।

कब-कहां होगा मेले का आयोजन

17 फरवरी : शासकीय बालक उ.मा.वि. रावटी।

18 फरवरी : जनपद पंचायत परिसर सैलाना।

21 फरवरी : जनपद पंचायत परिसर पिपलौदा।

22 फरवरी : शासकीय आईटीआई परिसर सैलाना रोड रतलाम।

23 फरवरी : जनपद पंचायत परिसर आलोट।

24 फरवरी : जनपद पंचायत परिसर जावरा।