बड़ी खबर : होली की ड्यूटी दे रहे TI संजय पाठक का हृदय गति रुकने से निधन, बेटमा में आया अटैक, रतलाम व इंदौर में रह चुके हैं पदस्थ

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर, इंदौर, रतलाम आदि जिलों में पदस्थ रहे टीआई संजय पाठक की बेटमा में होली की ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया। टीआई के निधन के कारण पुलिस ने अपना होली मिलन समारोह रद्द कर दिया है।

बड़ी खबर : होली की ड्यूटी दे रहे TI संजय पाठक का हृदय गति रुकने से निधन, बेटमा में आया अटैक, रतलाम व इंदौर में रह चुके हैं पदस्थ
टीआई संजय पाठक का निधन।

एसीएन टाइम्स @ इंदौर / रतलाम । इंदौर जिले के बेटमा में होली की ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी (टीआई) संजय पाठक का निधन हो गया। निधन की वजह हृदय गति रुकना बताया जा रहा है। टीआई पाठक इंदौर और रतलाम में विभिन्न थानों में पदस्थ रह चुके हैं।

1988 बैच के निरीक्षक संजय पाठक इंदौर के आईजी कार्यालय में पदस्थ थे। शुक्रवार को उनकी ड्यूटी बेटमा में लगाई गई थी। जहां उन्हें सीने में तेज दर्ज की शिकायत हुई। उन्हें तत्काल इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनका परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि पाठक का निधन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही हो चुकी है।

जूडो-कराटे में ब्लैक बेल्ट थे पाठक

टीआई पाठक दबंग थाना प्रभारी के रूप में जाने जाते हैं। वे जूडो-कराटे में ब्लैक बेल्ट थे। जानकारी के अनुसार पाठक के पिता मूलतः महाराष्ट्र के जिजुरा गांव के निवासी थे और भोपाल में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) में पदस्थ रह चुके हैं। वहीं टीआई पाठक रतलाम, बुरहानपुर, शाहपुरा और इंदौर के विभिन्न थानों में पदस्थ रह चुके हैं। वे जहां भी रहे उनकी कार्यशैली ने लोगों के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों और अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को भी काफी प्रभावित किया।

पत्नी गृहिणी, बेटी नेशनल शूटर

दिवंगत पाठक का परिवार इंदौर के साउथ तुकोगंज में रहता है। पत्नी गृहिणी हैं। उनकी दो बेटियां हैं जिनमें से बड़ी बेटी सुरभि राष्ट्रीय स्तर की शूटर हैं। सुरभि भारतीय टीम में रह चुकी हैं।

पुलिस का होली मिलन समारोह रद्द

जैसे ही टीआई पाठक के निधन का समाचार मिला अमले में शोक की लहर दौड़ गई। पाठक के निधन के कारण पुलिस विभाग द्वारा डीआरपी लाइन में आयोजित किया जाने वाला पुलिस और प्रशासन का होली मिलन समारोह भी रद्द कर दिया गया है।