श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज में हुआ जल स्रोत का शुभारंभ. समाजनजन बोले- ऐसे सेवा कार्य समाज को प्रेरणा देते हैं

श्री श्रीमाली समाज में रतलाम के दशोत्तर परिवार द्वारा जल स्रोत की शुरुआत की गई है। इसके लिए समाजजन ने दशोत्तर परिवार का अभिनंदन किया।

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज में हुआ जल स्रोत का शुभारंभ. समाजनजन बोले- ऐसे सेवा कार्य समाज को प्रेरणा देते हैं
श्री श्रीमाली समाज में जल स्रोत के शुभारंभ होने पर पूजन करते समाजजन।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सेवा कार्य समाज को प्रेरणा देते हैं तथा नए कार्यों को प्रोत्साहित भी करते हैं। यह सिलसिला निरंतर जारी रहना चाहिए।

उक्त विचार श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज रतलाम में दशोत्तर परिवार द्वारा जल स्रोत स्थापना के अवसर पर व्यक्त किए गए। महालक्ष्मी परिसर में दशोत्तर परिवार द्वारा नलकूप खनन एवं टंकी स्थापना का कार्य किया गया इसकी सराहना करते हुए प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों ने परिवार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

समाज अध्यक्ष नयन व्यास, उपाध्यक्ष अरुणेश व्यास, सचिव कुलदीप त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष चेतन व्यास, कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश व्यास, मयंक दवे, विभोर कोटिया, उपेंद्र ओझा, तन्मय व्यास, पुष्पा व्यास, अभिलाषा त्रिवेदी एवं समाज के वरिष्ठजन ने दशोत्तर परिवार की प्रमुख कांतादेवी दशोत्तर एवं परिवार के सदस्य गोपाल दशोत्तर, आशुतोष त्रिवेदी, स्वतंत्रत दशोत्तर, आशीष दशोत्तर, किरण दशोत्तर, सुनीता दशोत्तर, सरिता दशोत्तर, प्रशंसा दशोत्तर एवं अर्थ दशोत्तर का अभिनंदन किया। इस अवसर पर समाजजन उपस्थित थे।