ऐसी है ये लुटेरी दुल्हन : FB पर फंसाती थी नौकरी वाले युवकों को, पति को नपुंसक बताकर छोड़ दिया, सिपाही व जेल आरक्षक को अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया
कानपुर की कल्यान थाने की पुलिस ने सरकारी नौकरी करने वाले युवकों को लूटने वाली लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है।
शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं दिया ध्यान, कोर्ट के आदेश के बाद कानपुर की कल्यानपुर पुलिस ने गिरफ्तार, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
एसीएन टाइम्स @ कानपुर । उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है। महिला पर सरकारी नौकरी करने वाले युवकों से शादी रचाकर उन्हें लूटने का आरोप है। लुटेरी दुल्हन ने एक युवक को नपुंसक बताकर छोड़ दिया तो जबकि एक सिपाही और एक जेल वॉर्डर के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया। फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद युवकों को ठगने वाली इस युवती को साथ उसके परिवार वाले भी देते थे।
कल्यानपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय के अनुसार कानपुर देहात के पुखरायां निवासी शिवम पुत्र नवाब सिंह (24) सीतापुर जेल में वॉर्डर के पद पर पदस्थ हैं। कुछ समय पूर्व उनकी फेसबुक पर 24 वर्षीय संगीता देवी उर्फ संगीता पाल पुत्री दयाराम पाल निवासी बटपरु थाना रसूलाबाद जिला कानपुर देहात से दोस्ती हुई थी। यह दोस्ती दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। जून में दोनों ने शहर के मंधना स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली और कल्यानपुर इलाके में किराये के मकान में रहने लगे। साथ रहते हुए कुछ ही दिन बीते थे कि संगीता ने शिवम से 10 लाख रुपए और मकान की मांग की। शिवम ने कहा कि उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और वह उसकी मांग पूरी नहीं कर सकता है।
अश्लील वीडियो बनाकर करने लगी ब्लैकमेल
शिवम ने मांग पूरी नहीं की तो संगीता ने किराये के घर में खुफिया कैमरे लगा दिए और शिवम के अश्लील वीडियो बना लिए। वह वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी और अपनी मांग पूरी करने के लिए दबाव डालने लगी। इतना ही नहीं उसने ज्यादती के आरोप में फंसाने तक की धमकी दे डाली। इससे शिवम के होश उड़ गए। इसी दौरान उसे भनक लगी कि संगीता उसके पहले भी कुछ लोगों को इसी तरह फंसाकर अपना शिकार बना चुकी है। शिवम ने इसकी शिकायत पुलिस को की लेकिन उसने गंभीरता से नहीं लिया। परेशान होकर शिवम ने कोर्ट की शरण ली जहां से आदेश के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पहले से है शादीशुदा, सास के खाते से निकाल लिए थे 3 लाख रुपए
पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई और पड़ताल की गई तो पता चला संगीता पहले से शादीशुदा है। शिवम से पहले भी वह दो लोगों को शिकार बना चुकी थी। संगीता की पहली शादी 18 दिसंबर, 2017 में आनंद बाबू पुत्र भीखम पाल निवासी मीना बगिया, थाना अकबरपुर जिला कानपुर देहात से हुई थी। शादी के बाद संगीता ससुरालवालों को प्रताड़ित करने लगी। सास के बैंक खाते से तीन लाख रुपए भी निकाल लिए थे। इतना ही नहीं उसने आनंद बाबू को नपुकंसक बता कर तलाक दिए बिना ही छोड़ दिया और कल्यानपुर आकर रहने लगी।
प्रधान आरक्षक को ऐसे बनाया था शिकार
इसके बाद संगीता ने मध्य प्रदेश के शाहजहांनाबाद थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक विनय कुमार यादव से फेसबुक पर दोस्ती की। मामला शादी तक पहुंचा। संगीता ने विनय कुमार के अश्लील वीडियो बना लिए और उसे झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देनी शुरू कर दी। विनय ने रुपए देने से मना कर दिया तो उसके खिलाफ न्यायालय में सीआरपीसी की धारा 156(3) के तहत याचिका दायर कर दी। यहां विनय कुमार से 1 लाख 90 हजार रुपए नकद और पढ़ाई के लिए 6 हजार रुपए महीना देने की बात पर समझौता हुआ। इसके बाद उसने शिवम को फंसाया जिसकी शिकायत पर आरोपी संगीता के विरुद्ध भादंवि की धारा 384, 389, 420, 495, 506, 120बी के तहत केस दर्ज किया गया।