खेल जागृति का विराट उत्सव खेल चेतना मेला कुछ घंटे दूर, ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक की उपस्थिति में 9 जनवरी को होगा शुभारंभ, जानें- कहां, कौन सी स्पर्धा होगी

चार दिवसीय 23वां खेल चेतना मेला 9 जनवरी को शुरू होगा। 12 जनवरी तक चलने वाले खेलों के इस महाकुंभ का शुभारंभ ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक की मौजूदगी में होगा।

खेल जागृति का विराट उत्सव खेल चेतना मेला कुछ घंटे दूर, ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक की उपस्थिति में 9 जनवरी को होगा शुभारंभ, जानें- कहां, कौन सी स्पर्धा होगी
खेल चेतना मेले का शुभारंभ 9 जनवरी को।

खेलों के महाकुंभ की तैयारियां पूरी, सभी मैदान तैयार, खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास कर बहा रहे पसीना

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के तत्वावधान में होने वाले 23वें खेल चेतना मेला अब कुछ घंटे ही दूर है। खेल जागृति के इस विराट उत्सव का शुभारंभ 9 जनवरी को सुबह 10 बजे नेहरू स्टेडियम में ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक के विशिष्ट आतिथ्य में होगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सभी मैदान भी तैयार हैं। इस महाकुंभ में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ी विभिन्न खेल मैदानों में अभ्यास कर पसीना बहा रहे हैं।

आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत 23वां खेल चेतना मेला 9 से 12 जनवरी तक आयोजित होगा। शुरुआत में स्कूली बच्चों के द्वारा कॉलेज ग्राउंड से मार्च पास्ट निकाला जाएगा। यह शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः स्टेडियम पर संपन्न होगा। यहां समारोह के रूप में शुभारंभ होगा। पहलवान साक्षी मलिक विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि सांसद गुमान सिंह डामोर होंगे। अन्य अतिथियों में क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर तथा रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल होंगे। अध्यक्षता विधायक, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के अध्यक्ष तथा क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप करेंगे।

समिति के पदाधिकारियों ने लिया मैदानों का जायजा

खेल चेतना मिले के तहत होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शहर के 9 से अधिक खेल मैदान और सभागृह तैयार हो चुके हैं। सभी मैदानों और तैयारियों का जायजा खेल चेतना मेला आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन, क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, जिला क्रीड़ा अधिकारी आर. सी. तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने लिया।

100 से अधिक स्कूलों से आई एंट्री

अंतरविद्यालयीन खेलकूद स्पर्धा में अब तक शहर के 100 से अधिक स्कूलों की एंट्री आ चुकी है। 18 खेलों में 7000 हज़ार से अधिक खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं। आयोजन समिति ने समस्त अभिभावकों के साथ स्कूल संचालक व प्राचार्यों से अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को उनके मानसिक और शारीरिक विकास के लिए खेल स्पर्धाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित करने की अपील की है। बता दें कि, खेल चेतना मेले में पहली बार योग और बालिका वर्ग की हॉकी के साथ कुछ खेलों में मिनी वर्ग को भी शामिल गया है। योग, बॉस्केटबॉल, टेबल टेनिस, बेडमिंटन, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कुश्ती, व्हॉलीवॉल, शतरंज, तैराकी, मलखंब, स्केटिंग, शूटिंग, शरीर सौष्ठव की स्पर्धाएं आयोजित होगी।

कहां, कौन की स्पर्धा होगी

नेहरू स्टेडियम

क्रिकेट, कबड्डी, कुश्ती, खो-खो, मलखम्ब, टेबल टेनिस

शा. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय

एथलेटिक्स, हॉकी, योग

काश्यप सभागृह सागोद रोड

बेडमिंटन

सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट

बास्केटबॉल, व्हालीबॉल

विधि महाविद्यालय

शरीर सौष्ठव, शतरंज

आंबेडकर मांगलिक भवन ग्राउंड

फुटबॉल

रेलवे ऑफिसर क्लब (डीआरएम ऑफिस)

तैराकी

विधायक सभागृह, बरबड़

स्केटिंग

सेठिया ग्राफिक्स, स्टेशन रोड

शूटिंग