पटरी टूटी देख बकरी चरा रहे चरवाहे ने अपनी शर्ट लहरा कर रुकवा दी मालगाड़ी, टल गया बड़ा रेल हादसा, आज होगा सम्मान

रतलाम रेल मंडल में एक चरवाहे की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा टल गया। पटरी टूटी देखकर चरवाहे ने अपनी शर्ट उतारकर लहराई और मालगाड़ी को रुकवा कर हादसा डाल दिया। रेलवे चरवाहे का सम्मान करेगा।

पटरी टूटी देख बकरी चरा रहे चरवाहे ने अपनी शर्ट लहरा कर रुकवा दी मालगाड़ी, टल गया बड़ा रेल हादसा, आज होगा सम्मान

दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग की घटना, ने टाली बड़ी दुर्घटना, रतलाम डीआरएम करेंगे चरवाहे को पुरस्कृत और सम्मानित

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । दिल्ली - मुंबई रेल मार्ग पर एक चरवाहे की सूझ-बूझ से बड़ा रेल हादसा टल गया। बकरी चराने के दौरान एक चरवाहे ने पटरी टूटी देख अपनी लाल शर्ट लहरा कर मालगाड़ी को रुकवा दिया। इस सतर्कता के लिए रतलाम रेल मंडल द्वारा चरवाहे को पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा।

घटना रतलाम रेल मंडल की है। रतलाम - दाहोद रेलखंड पर मंगलमहूड़ी और उसरा रेलवे स्टेशन के बीच फालिया गांव का चरवाहा राकेश दीपसिंह जंगल में बकरियां चरा रहा था। तभी राकेश को पास से गुजर रे रेलवे ट्रैक पर पड़ी। उसे पटरी में फ्रैक्चर नजर आया। इसी दौरान उसे 521-12 किमी पर दूर से तेज रफ़्तार मालगाड़ी आती दिखी। पटरी टूटी होने से वह सहम गया। पहले तो राकेश को कुछ समझ नहीं आया कि हादसे को कैसे काले। अचानक ही उसे कुछ सुझाव और उसने अपनी शर्ट उतार कर लहराते हुए मालगाड़ी की तरफ दौड़ने लगा।

रेल फ्रैक्चर (फाइल फोटो)

मालगाड़ी की ओर एक व्यक्ति को इस तरह आते देख चालक अलर्ट हो गया। चालक ने बिना समय गंवाए आपात ब्रेक लगा कर ट्रेन रोक दी।

लाल रंग देखर चालक ने रोकी मालगाड़ी

दरअसल चरवाहे राकेश के हाथ में जो शर्ट थी उसका रंग लाल था। यही लाल रंग देखकर चालक और सहायक चालक ने मालगाड़ी रोकने का फैसला किया। ट्रेन रुकने पर चालक और शायद चालक ने चरवाहे से पूरा माजरा। चरवाहे ने बताया उससे ज्यादा कुछ समझ नहीं आया बस इतना पता था कि लाल रंग की झंडी देखकर ट्रेन रुक जाती है। इसलिए उसने अपनी लाल शर्ट लहरा दी सात्विक पटरी टूटी होने से कोई हादसा ना हो जाए। रेलवे के कंट्रोल रूम पर पूरी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही रतलाम से तकनीकी दल मौके पर पहुंचा और रेलवे ट्रैक को दुरस्त किया। ब्लैक सुधारने के बाद मालगाड़ी रवाना हो गई।

डीआरएम आज करेंगे सम्मान

मंडल रेल प्रबंधक विनीत ग्रुप्ता ने बताया चरवाहे ने सतर्कता दिखाते हुए बड़ी रेल दुर्घटना को टाला। उसे बुधवार को पांच हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।