…ताकि कायम रहे शांति और सद्भाव : रतलाम शहर में आईटीबीपी की कंपनी के साथ 250 पुलिसकर्मियों किया मार्च, SP लोढ़ा बोले- विशेष सतर्कता बरतें

त्योहार और विधानसभा चुनाव में शांति और सद्भाव कायम रखने के उद्देश्य से आटीबीपी कंपनी और पुलिस ने बुधवार को रतलाम शहर में फ्लैग मार्च कर जनवसंवाद किया।

…ताकि कायम रहे शांति और सद्भाव : रतलाम शहर में आईटीबीपी की कंपनी के साथ 250 पुलिसकर्मियों किया मार्च, SP लोढ़ा बोले- विशेष सतर्कता बरतें
फ्लैग मार्च का नेतृत्व करते एएसपी राकेश खाखा, साथ हैं सीएसपी अभिनव वारंगे।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । त्योहार और विधानसभा चुनाव के दौरान शांति और सद्भाव कायम रहे इसे लेकर पुलिस ने वचनबद्धता व्यक्त की है। इसके तहत बुधवार को आटीबीपी कंपनी के साथ 250 पुलिसकर्मियों ने शहर में फ्लैग मार्च किया। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को इस दौरान विशेष सतर्कता और एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।

आगामी त्योहारों के दृष्टिगत रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढा ने पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आगामी विधानसभा चुनाव एवं आगामी त्योहारों नवरात्रि, दशहरा आदि पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि त्योहारों को शांति एवं सद्भावना पूर्वक संपन्न करवाने के लिए विशेष सतर्कता बरतें। एसपी के निर्देशन पर एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च में सीएसपी अभिनव बारंगे, एसडीओपी रतलाम ग्रामीण अभिलाष भलावी, रक्षित निरीक्षक जगदीश पाटिल, थाना प्रभारी स्टेशन रोड भुवानीराम वर्मा, थाना प्रभारी माणकचौक प्रीति कटारे, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र राजेंद्र वर्मा, थाना प्रभारी डीडी नगर सुरेंद्र गडरिया, सूबेदार मोनिका ठाकुर, सूबेदार कैलाश बघेल एवं शहर के चारों थानों के बल एवं आईटीबीपी की कंपनी सहित 250 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के साथ शहर के प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर नागरिकों से जनसंवाद किया। फ्लैग मार्च कालिका माता मंदिर से प्रारंभ होकर सूरजपौर, मोचीपुरा, चिंतामन गणेश मंदिर, महलवाड़ा होते हुए नगर निगम चौराहे पर समाप्त हुआ।