महाशिवरात्रि पर शामिल हों ‘शिव की बारात’ में और करें ‘आशुतोष (शिव) की वंदना, रतलाम के गायकों की प्रस्तुतियां आप भी देखें वीडियो और हो जाएं शिवमय

रतलाम के कलाकारों द्वारा महाशिवरात्रि को लेकर यूट्यूब पर दो अलग-अलग प्रस्तुतियां अपलोड की गई हैं। ये दोनों ही भोलेनाथ से जुड़ी होकर उनके भक्तों को काफी आकर्षित कर रही हैं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । इस महाशिवरात्रि के पावन मौके पर रतलाम के युवा कलाकारों ने भोले की आराधना की खास प्रस्तुतियां दी हैं। एक प्रस्तुति में आशुतोष (शिव) की वंदना है तो दूसरी में भोले की बारात में शामिल होकर झूमने का आनंद है।

महाशिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए रतलाम के मल्टी टैलेंटेड युवा गीतकार-संगीतकार और कहानीकार हरीश दर्शन शर्मा ने खास गीत लिखा है। ‘ओ गोरी की सखियां देखो शिव की बारात आई...’ गीत का म्यूजिक भी खुद हरीश ने ही दिया है। 2.03 मिनट की इस प्रस्तुति के लिए हरीश को आइडिया रोहतक निवासी पं. संदीप पाठक से चर्चा क दौरान आया। पाठक के अनुसार फिल्म पुष्पा के गीत ओ बोलेगा या ओ ओ बोलेगा... की धुन तो काफी ज़बरदस्त है लेकिन उसके बोल अश्लील हैं। अगले ही पल हरीश को कुछ सूझा और एक भक्तिगीत लिखने बैठ गए। चूंकि शिवरात्रि नजदीक थी और धुन भी उनके स्वभाव से मेल खाती थी इसलिए भोले पर ही गीत बना डाला और जो मां गौरी और भोले बाबा के विवाह प्रसंग पर आधारित है। यह गीत हरीश के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है।

अब बात करते हैं दूसरी प्रस्तुति की। यह भी रतलाम के ही कलाकारों ने तैयार किया है। महाशिवरात्रि के पर्व ध्यान में रखते हुए ‘शिव-वंदना – आशुतोष’ का रिक्रेएशन गरिमा रिकॉर्डिंग स्टूडियो रतलाम में किया गया है। म्यूजिक अरेंजमेंट संगीतकार मुख्तार एहसान का है जबकि स्वर यामिनी सोनी और भावेश चौहान ने दिया है। पार्श्व में करिश्मा जैन, रुद्राणी तांदेल, आकाश राठौर व नरेंद्र पांचाल ने दिया। 5.49 मिनट का यह गीत इसी रविवार को गरिमा रिकॉर्डिंग स्टूडियो रतलाम के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। बता दें कि, इसमें स्वर देने वाले यामिनी नगर निगम रतलाम के लिपिक पद से सेवानिवृत्त श्याम सुंदर सोनी की बेटी हैं।