धार्म-संस्कृति : शांतिकुंज हरिद्वार से चरण पादुकाएँ बांगरोद पहुँची, 24 कुण्डीय गायत्री यज्ञ के साथ होगी स्थापना
रतलाम शहर के पास बांगरोद के श्रीराम गौशाला एवं गायत्री धाम में नवनिर्मित चरणपीठ "प्रखर प्रज्ञा - सजल श्रद्धा" पर 22 से 25 जनवरी तक 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ होगा। इसमें स्थापना के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से अभिमंत्रित एवं पूजित चरण पादुकाएँ आई हैं जिनका गायत्री परिजन व ग्रामीणों ने पूजन-वंदन किया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम शहर के पास स्थित बांगरोद के श्रीराम गौशाला एवं गायत्री धाम में नवनिर्मित चरणपीठ "प्रखर प्रज्ञा - सजल श्रद्धा" में स्थापित करने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से अभिमंत्रित एवं पूजित चरण पादुकाएँ गुरुवार सुबह पहुँची। इनकी स्थापना 22 से 25 जनवरी को यहां होने वाले 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से की जाएगी। यज्ञ एवं स्थापना शांतिकुंज के आचार्यों के टोली सम्पन्न करवाएगी।
अभिमंत्रित एवं पूजित चरण पादुकाएँ लेकर रतलाम एवं बांगरोद के गायत्री परिजनों का दल गुरुवार प्रातः हरिद्वार से रतलाम पहुँचा। दल में गायत्री परिवार ट्रस्ट एवं जिले के पदाधिकारी और बांगरोद के गायत्री परिजन शामिल रहे। बांगरोद पहुँचने पर बड़ी संख्या में गायत्री परिजन एवं ग्रामवासियों ने पादुकाओं का भावपूर्ण स्वागत किया। चरण पादुकाओं को एक चल समारोह के रूप में ग्राम में भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल धमोत्तर रोड स्थित श्रीराम गौशाला गायत्री धाम पर पहुँचाया गया। ग्रामवासियों ने जगह-जगह पुष्प हार से स्वागत, वंदन एवं पूजन किया।
चल समारोह में हुआ उद्घोष
चल समारोह में गायत्री परिजनों द्वारा स्वागत गीत संगीत, उद्घोष किया गया। गायत्री धाम पर परिजन द्वारा मंत्र जाप, पुष्पांजलि एवं पूजन कर पादुकाओं को रखा गया है। इनकी 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में स्थापना होगी। स्वागत समारोह में गायत्री परिवार नगर ट्रस्ट के पातीराम शर्मा, जिला समन्वयक दामोदर शर्मा, प्रांतीय युवा प्रमुख विवेक चौधरी, मदनमोहन साहू, नरेंद्र पाठक, तहसील संयोजक लाला पाटीदार, प्रज्ञा मण्डल अध्यक्ष पन्नालाल सूर्या, कैलाश गिरी, शंकरलाल गौड़, कमलेश मेहता, गोपाल गौड़, धर्मेंद्र, पवन, पंकज, राजेश के साथ महिला मण्डल की डॉली साहू, वीणा पाठक, ज्योति गौड़, जायसवाल दीदी एवं अन्य उपस्थित रहे।