रतलाम में नृशंस हत्या ! पुलिस चौकी से 50 मीटर की दूरी पर इलेक्ट्रीशियन को चाकुओं से गोदा, खाली भूखंड पर शव मिलने से फैली सनसनी

मप्र के रतलाम शहर में बीती रात अज्ञात लोगों ने 25 वर्षीय एक इलेक्ट्रीशियन की चाकू और धारदार हथियारों के हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रतलाम में नृशंस हत्या ! पुलिस चौकी से 50 मीटर की दूरी पर इलेक्ट्रीशियन को चाकुओं से गोदा, खाली भूखंड पर शव मिलने से फैली सनसनी
रतलाम में इलेक्ट्रीशियन की हत्या।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के प्रसिद्ध कालिका माता मंदिर परिसर में पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पेशे से इलेक्ट्रीशियन युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वारदात का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

गुरुवार सुबह कालिका माता मंदिर क्षेत्र में खाली भूखंड पर एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही स्टेशन रोड पुलिस डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक की पहलान अरुण असावरा (25) निवासी रत्नेश्वर रोड रतलाम के रूप में हुई है। अरुण पेशे से इलेक्ट्रीशियन है।

सीसीटीवी फुटेज में जान बचाकर भागता दिखा युवक

जानकारी के अनुसार पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। इसमें बुधवार रात को कालिका माता मंदिर परिसर से थोड़ी दूरी पर कुछ लोगों को विवाद करते नजर आ रहे हैं। विवाद बढ़ने पर एक युवक वहां से भागता नजर आ रहा है और कुछ लोग उसका पीछा करते भी दिखे। संभावना जताई जा रही है कि युवक को जान का खतरा महसूस होने पर उसने बचने के लिए वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सका। अज्ञात लोगों ने उसे पकड़ लिया और चाकू सहित अन्य धारदार हथियारों से गोद कर उसकी हत्या कर दी।