धर्म संस्कृति : भव्य निष्ठा कावड़ यात्रा आज, 351 कावड़ यात्री होंगे शामिल, माही के जल से बाबा महाकाल का होगा अभिषेक

जावहर व्यायामशाला एवं अंबर परिवार द्वारा 9 अगस्त को रतलाम से उज्जैन तक भव्य निष्ठा कावड़ यात्रा निकाली जाएगी।

धर्म संस्कृति : भव्य निष्ठा कावड़ यात्रा आज, 351 कावड़ यात्री होंगे शामिल, माही के जल से बाबा महाकाल का होगा अभिषेक
भव्य निष्ठा कावड़ यात्रा 9 अगस्त को।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पवित्र माही जी के जल से बाबा महाकाल के जलाभिषेक के लिए 9 अगस्त को शहर से भव्य कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। यह रतलाम शहर के काटजूनगर स्थित आमलिया भेरू मंदिर से उज्जैन तक होगी। इसमें 351 कावड़ यात्री शामिल होंगे।

कावड़ यात्रा 9 अगस्त को सुबह 7 बजे हर हर महादेव के जयघोष और आमलिया भेरू की महाआरती के साथ शुरू होगी। खास बात यह है कि इस भव्य कावड़ यात्रा में 351 कावड़ यात्री बम-बम भोले के जयघोष के साथ उज्जैन के लिए रवाना होंगे और 12 अगस्त को बाबा महाकालेश्वर का विधि-विधान पूर्वक जलाभिषेक करेंगे। कवाड़ यात्रा का यह दूसरा वर्ष है। कावड़ यात्र संयोजक वैभव जाट (सन्नी पहलवान), जवाहर व्यायामशाला एवं अम्बर परिवार द्वारा निकाली जा रही है।

कावड़ यात्रा सैलाना बस स्टैंड होते हुए पावर हाउस रोड, दो बत्ती, फव्वारा चौक, सालाखेड़ी से ग्राम रूनीजा से होते हुए खरसौद खुर्द, चंदूखेड़ी होते हुए बाबा महाकाल की नगर उज्जैन 12 अगस्त को पहुंचेगी। यात्रा संयोजक वैभव जाट सहित जवाहर व्यायामशाला और अंबर परिवार ने शहर की धर्म प्रेमी जनता से ज्यादा से ज्यादा की संख्या में कावड़ यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।