ब्रेकिंग : रतलाम-रेलखंड में हादसा, मंगलमहूड़ी सेक्शन में ओएचई लाइन टूटने से रेल यातायात प्रभावित
रतलाम रेल मंडल के दाहोद - मंगलमहूड़ी में ओएचई लाइन टूट गई। जानकारी मिलते ही रेलवे ने ट्रेनों को बदलसे मार्ग से चलाना पड़ा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्यप्रदेश व गुजरात को जोडऩे वाले रतलाम - दाहोद रेल खंड पर बिजली के तार (ओएचई) लाइन के तार रविवार रात को विस्फोट के साथ टूट गए। इससे राजधानी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें प्रभावित हुईं। करीब 13 दिन पहले इसी स्थान पर मालगाड़ी के वैगन बेबटरी हो गए थे।
रेलवे सूत्रों के अनुसार हादसा रात रेल मंडल के रतलाम - दाहोद सेक्शन के मंगल मोहड़ी रेलवे सेक्शन पर देर रात करीब 11 बजे बिजली का तार टूटा। इससे रेल यातायात पर असर हुआ। नई दिल्ली से चलकर मुंबई जाने वाली गरीब रथ, राजधानी एक्सप्रेस, अगस्त क्रांति एक्सप्रेस, जबलपुर - सोमनाथ एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेन की गति प्रभावित हुई।
जानकारी मिलते ही रतलाम मंडल मुख्यालय से इंजीनियरिंग विभाग का अमला घटनास्थल के लिए रवाना हो गया। वहीं आला अधिकारियों ने रेलवे नियंत्रण कक्ष पहुंच कर रूट की ट्रेनों को व्यवस्थित चलाने का काम देखा। मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता, मंडल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक पीके तिवारी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर कोर्डिनेटर अंकित गुप्ता सहित रेल बिजली विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए थे। रेल दुर्घटना की सूचना मिलते ही रतलाम रेल मंडल से रखरखाव के लिए रात करीब 11.30 बजे दल को रवाना किया गया।