रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली 11 जोड़ी गाड़ियों में अस्‍थायी रूप से जुड़ेंगे अतिरिक्‍त कोच, यात्रा करने जा रहे हैं तो पढ़ लें यह खबर

आगामी दिनों में ट्रेनों में उमड़ने वाली यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने रतलाम मंडल की 11 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है।

रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली 11 जोड़ी गाड़ियों में अस्‍थायी रूप से जुड़ेंगे अतिरिक्‍त कोच, यात्रा करने जा रहे हैं तो पढ़ लें यह खबर

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम रेल मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर गुजरने वाली 11 जोड़ी गाड़ियों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। अलग-अलग ट्रेनों में अलग तारीखों पर अतिरिक्त कोच उपलब्ध होंगे। रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए अतिरिक्‍त कोच की सुविधा उपलब्‍ध कराई जा रही है।

इन गाड़ियों में उपलब्ध होंगे अतिरिक्त कोच 

  1. गाड़ी संख्‍या 20473 दिल्‍ली-सराय रोहिल्‍ला एक्‍सप्रेस में 01 मार्च से 31 मार्च 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 20474 उदयपुर-सराय रोहिल्‍ला एक्‍सप्रेस में 02 मार्च से 01 अप्रैल, 2022 तक एक सेकंड एसी एवं चार स्‍लीपर श्रेणी के कोच जुडेंगे।
  2. गाड़ी संख्‍या 19666 उदयपुर-खजुराहो एक्‍सप्रेस में उदयपुर से 01 मार्च से 31 मार्च 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 19665 खजुराहो-उदयपुर एक्‍सप्रेस में 03 मार्च से 02 अप्रैल, 2022 तक 02 थर्ड एसी एवं दो स्‍लीपर श्रेणी के कोच लगेंगे।
  3. गाड़ी संख्‍या 19615 उदयपुर-कामाख्‍या एक्‍सप्रेस में उदयपुर से 07 मार्च से 28 मार्च 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 19616 कामाख्‍या-उदयपुर एक्‍सप्रेस में 10 मार्च से 31 मार्च 2022 तक दो थर्ड एसी के कोच लगेंगे।
  4. गाड़ी संख्‍या 19601 उदयपुर-न्‍यू जलपाईगुड़ी एक्‍सप्रेस में उदयपुर से 05 मार्च से 26 मार्च 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 19602न्‍यू जलपाईगुड़ी उदयपुर एक्‍सप्रेस में 07 मार्च से 28 अप्रैल 2022 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 स्‍लीपर श्रेणी के कोच लगेंगे।
  5. गाड़ी संख्‍या 20971 उदयपुर-शालिमार एक्‍सप्रेस में उदयपुर से 05 मार्च से 26 मार्च 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 20972 शालिमार-उदयपुर एक्‍सप्रेस में 06 मार्च से 27 मार्च 2022 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 सामान्‍य श्रेणी के कोच लगेंगे।
  6. गाड़ी संख्‍या 12991 उदयपुर-जयपुर एक्‍सप्रेस में उदयपुर से 01 मार्च से 31 मार्च 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 12992जयपुर-उदयपुर एक्‍सप्रेस में 01 मार्च से 31 मार्च 2022 तक 05 सामान्‍य श्रेणी के कोच लगेंगे।
  7. गाड़ी संख्‍या 12996 अजमेर-बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस में अजमेर से 01 मार्च से 31 मार्च 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 12995 बान्‍द्रा-टर्मिनस अजमेर एक्‍सप्रेस में 02 मार्च से 01 अप्रैल, 2022 तक 01 थर्ड एसी इकोनॉमी, 01 स्‍लीपर एवं एक सामान्‍य श्रेणी के कोच लगेंगे।
  8. गाड़ी संख्‍या 19608 मदार जंक्‍शन-कोलकाता एक्‍सप्रेस में मदार जंक्‍शन से 07 मार्च से 28 मार्च 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 19607 कोलकाता-मदार जंक्‍शन एक्‍सप्रेस में 10 मार्च से 31 मार्च 2022 तक एक सामान्‍य श्रेणी के कोच लगेगा।
  9. गाड़ी संख्‍या 19711 जयपुर-भोपाल एक्‍सप्रेस में जयपुर  से 01 मार्च से 31 मार्च 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 19712 भोपाल-जयपुर एक्‍सप्रेस में 02 मार्च से 01 अप्रैल 2022 तक 01 स्‍लीपर एवं 01 सामान्‍य श्रेणी के कोच लगेंगे।
  10. गाड़ी संख्‍या 14801 जोधपुर-इंदौर एक्‍सप्रेस में जोधपुर से 01 मार्च से 31 मार्च 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 14802 इंदौर-जोधपुर एक्‍सप्रेस में 03 मार्च से 03 अप्रैल 2022 तक 03 सामान्‍य श्रेणी के कोच लगेंगे।
  11. गाड़ी संख्‍या 12465 जोधपुर-इंदौर एक्‍सप्रेस में जोधपुर से 02 मार्च से 01 अप्रैल 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 12466 इंदौर-जोधपुर एक्‍सप्रेस में 03 मार्च से 02 अप्रैल 2022 तक 03 सामान्‍य श्रेणी के कोच लगेंगे।