रतलाम में हादसा : तीज की पूजा के दौरान डूब रही बालिका को बचाने नदी में उतरे दो सगे भाइयों की डूबने से मौत, देखें वीडियो...

जिले के आलोट में एक बालिका को बचाने के प्रयास में दो सगे भाइयों की शिप्रा नदी में डूबने से मौच हो गई।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले को आलोट में ददियाखेड़ी आश्रम के पास शिप्रा नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई तीज की पूजा करने आई एक बालिका को डूबने से बचाने के दौरान जान गंवा बैठे।

जानकारी के अनुसार डाबड़िया गांव निवासी मोहनलाल शर्मा का परिवार ददियाखेड़ी आश्रम में तीज की पूजा के लिए पहुंचा था। पूजान के दौरान समीप में बहने वाली शिप्रा नदी में 12 वर्षीय बालिका सिमरन पानी में चली गई और डूबने लगी। यह देख सिमरन के पिता दुर्गाशंकर (35) एवं ताऊ राधेश्याम (38) ने नदी में छलांग लगा दी। यह देख अन्य लोग भी हरकत में आए और बालिका को बचा लिया गया लेगिन दोनों भाई गहरे पानी में जाने से खुद की जान नहीं बचा पाए।

जानकारी मिलने पर ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद राधेश्माम को नदी से बाहर निकाला लेकिन वे बेहोश थे। तब तक मौके पर पहुंची एनडीआरएफ ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। फोर्स ने कुछ ही समय में दुर्गाशंकर को भी अचेत अवस्था में नदी से बाहर निकाल लिया। दोनों को आलोट के सिविल अस्पताल में ले जाया गया जहां ड्यूडी डॉक्टर ने दोनों की मौत की पुष्टि की। जानकारी मिलते ही आलोट एसडीएम सुनील कुमार जायसवाल भी पहुंच गए थे।