स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला का पांचवां संस्करण 8 एवं 9 मार्च को, पंच परिवर्तन और हिंदुत्व की प्रासंगिकता पर होंगे व्याख्यान

स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला समिति द्वारा 8 एवं 9 मार्च को व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा। इसके विषय हिंदुत्व की अवधारणा एवं प्रासंगिकता तथा पंच परिवर्तन रहेंगे।

स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला का पांचवां संस्करण 8 एवं 9 मार्च को, पंच परिवर्तन और हिंदुत्व की प्रासंगिकता पर होंगे व्याख्यान
व्याख्यानमाला 8 एवं 9 मार्च 2025 को रतलाम में।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला समिति द्वारा 8 एवं 9 मार्च को व्याख्यानमाला का पांचवां संस्करण आयोजित किया जाएगा। इसमें वक्ता पंच परिवर्तन और हिंदुत्व की प्रासंगिकता विषय पर व्याख्यान देंगे।

व्याख्यानमाला के आयोजन के आयोजन को लेकर समिति की बैठक राजस्व कॉलोनी में सम्पन्न हुई। इसमें 8 एवं 9 मार्च को शाम सात बजे से सैलाना रोड पर स्थित अमृत गार्डन में होने वाले आयोजन को लेकर विचार विमर्श हुआ। युवाओं और प्रबुद्ध वर्ग में प्रसिद्ध इस व्याख्यानमाला के पंचम संस्करण के बारे में विभिन्न वर्गों के समाजजन तक आमंत्रण पंहुंचाने के लिए योजना बनाई।

ये रहेंगे व्याख्यान के विषय और वक्ता

बैठक में बताया गया कि 8 मार्च को पंच परिवर्तन विषय पर व्याख्यान होगा। इसके मुख्य वक्ता धर्म जागरण मालवा प्रांत के प्रमुख अभिषेक गुप्ता होंगे। इस सत्र की अध्यक्षता उद्योग संचालिक नीरजा वोहरा करेंगी। 9 मार्च को वर्तमान समय में हिंदुत्व की अवधारणा एवं प्रासंगिकता विषय पर विश्व हिंदू परिषद के मालवा प्रांत के संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव संबोधित करेंगे। इस सत्र की अध्यक्षता ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन की रतलाम इकाई के अध्यक्ष एवं सर्जन डॉ. गोपाल यादव करेंगे।

ये रहे उपस्थित

बैठक में समिति अध्यक्ष विम्पी छाबड़ा, सचिव डॉ. हितेश पाठक, सुनीता छाजेड़, विजय जोशी, विनीता ओझा, प्रवीण रामावत, अदिति दवेसर, शिल्पा जोशी, विनीता लोढ़ा, पुष्पराज छजलानी, विजया कुशवाह, प्रवीण ओझा, शगुन बड़जात्या, हेमंत मूणत, विकास शेवाल, गीतांजलि उपाध्याय, संध्या बत्रा, डॉ. खुशबू जांगलवा आदि सदस्य उपस्थित रहे।