MP : सभी कर्मचारियों को 28 अक्टूबर को वेतन भुगतान का आदेश जारी, दीपावली पर्व के मद्देनजर वित्त विभाग ने दिया आदेश
मप्र वित्त विभाग ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों को दीपावली के पूर्व ही 28 अक्टूबर को वेतन और मानदेय आदि के भुगतान का आदेश जारी कर दिया है।
एसीएन टाइम्स @ भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप मध्य प्रदेश के सभी कर्मचारियों को इस माह के वेतन का भुगतान 28 अक्टूबर को हो जाएगा। इसके लिए मप्र शासन के वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
मप्र शासन के वित्त विभाग के उप सचिव पी. के. श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से जारी पत्र शासन के समस्त विभागों, राजस्व मंडल ग्वालियर के अध्यक्ष, सभी संभागीय आयुक्तों, सभी विभागाध्यक्षों और सभी जिला अध्यक्षों को संबोधित है। इसमें बताया गया है कि अक्टूबर 2024 के वेतन / मानदेय / पारिश्रमिक का भुगतान दीपावली पर्व के चलते 28 अक्टूबर एवं पश्चातवर्ती तिथियों में जाएगा। इसका निर्णय शासन द्वारा मध्य प्रदेश कोषालय संहिता 2020 के सहायक नियम 109 (2) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लिया गया है।
...ताकि आउटसोर्स कर्मचारियों को भी मिल सके वेतन
आदेश में बताया गया है कि वित्त विभाग ने यह भी निर्णय लिया है कि आउटसोर्स एजेंसी, को भी अक्टूबर 2024 एवं पश्चातवर्ती तिथियों में किया जाए। इससे वे भी आउटसोर्स कार्मिकों को पारिश्रमिक का भुगतान कर सकेंगे। इसके साथ ही शासन के सार्वजनिक उपक्रम / स्थानीय निकाय, विश्वविद्यालय / स्वशासी निकायों आदि संस्थाओं को भी सलाह दी गई है कि वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त आदेश के अनुसार कार्रवाई करने के लिए विचार करें।