एनसीसी कैडेट्स ने कैक्ट्स गार्डन एवं केदारेश्वर का किया भ्रमण किया, 10 दिवसीय शिविर के दौरान सिख रहे देश रक्षा के गुण
एनसीसी के कैडेट्स ने केदारेश्वर और सैलाना स्थित कैक्टस गार्डन का अवलोकन किया। सैलाना स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में चल रहे 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शिरकत कर रहे हैं।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । 21वीं एमपी एनसीसी बटालियन का 10 दिवसीय शिविर सैलाना के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में किया जा रहा है। शिविर में आत्म एवं देश रक्षा के गुण सीखने के साथी ही कैडेट्स विभिन्न स्थानों का भ्रमण ही कर रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने सैलाना राजमहल और कैक्टस गार्डन का भ्रमण कर उसका ऐतिहासिक और पर्यावरण महत्व जाना।
10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 25 मई को शुरू हुआ जो 03 जून तक चलेगा। कैंप कमांडेंट कर्नल एच. पी. एस. अहलावत के नेतृत्व में डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल एन. जे. एस. सिंधु के मार्गदर्शन में चल रहा है। इस 10 दिवसीय कैंप मैं प्रतिदिन ड्रिल, कवायद, फायरिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट तथा मैप रीडिंग की कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।
शिविर में प्रतिदिन एनसीसी कैडेट्स को कैंप स्थल के आसपास स्थित पर्यटन स्थलों पर भ्रमण भी कराया जा रहा है। इसी के अंतर्गत सैलाना में स्थित विश्व प्रसिद्ध कैक्टस गार्डन का भ्रमण सैलाना पैलेस के महाराज विक्रम सिंह राठौर एवं महारानी चंद्रा कुमारी राठौर की उपस्थिति में करवाया। महाराजा एवं महारानी द्वारा एनसीसी कैडेट्स के लिए अपना समय प्रदान करने के लिए कमान अधिकारी ने आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया।
देश की सेवा और अच्छा नागरिक बनने के लिए किया प्रोत्साहित
भ्रमण के पश्चात सैलाना पैलेस के महाराज विक्रम सिंह राठौर एवं महारानी चंद्राकुमारी राठौर ने कैडेट्स को उद्बोधन देखकर देश की सेवा एवं एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया। समस्त एनसीसी कैडेट्स महारानी चंद्रकुमारी राठौर से मिले। महारानी द्वारा कैडेट्स को संपूर्ण कैक्टस गार्डन में भ्रमण करने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई।
केदारेश्वर महादेव का किया दर्शन
इसके पश्चात सभी कैडेट्स शिवगढ़ रोड स्थित बड़े केदारेश्वर शिव मंदिर में शिवजी के दर्शन कर प्रसन्न होकर वापस कैंप एरिया में आए। कार्यक्रम के दौरान लेफ्टिनेंट राजेंद्रसिंह जामोद, टीओ माया मेहता एवं पीआई स्टाफ उपस्थित रहा।